उत्तर प्रदेश में ठंड दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है। गलन और घने कोहरे से लोगों के आम जीवन पार काफी असर पड़ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, बीते 24 घंटों में राज्य का मौसम शुष्क बना रहा। प्रदेश के कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा। वहीं, पूरे राज्य में सबसे कम तापमान मुजज्फरनगर में 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
IMD का पूर्वानुमान
मौसम विभाग की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक 14, 15 और 16 जनवरी को राज्य के अधिकतर इलाकों में घने कोहरे के साथ शीतलहर देखने को मिलेगी। इसके साथ ही, आज यानी 14 जनवरी को पश्चिमी यूपी के इलाकों में पाला पड़ने की संभावना है। हालांकि, मौसम शुष्क ही बना रहेगा। अगर बारिश की बात करें तो 14 और 15 जनवरी को पूरे यूपी में कहीं भी बारिश या मूसलाधार बारिश की कोई संभावना नहीं है। IMD के डेली वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, 14, 15 और 16 जनवरी को राज्य में मौसम के शुष्क रहने की संभावना है।
मौसम विभाग की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक 14, 15 और 16 जनवरी को राज्य के अधिकतर इलाकों में घने कोहरे के साथ शीतलहर देखने को मिलेगी। इसके साथ ही, आज यानी 14 जनवरी को पश्चिमी यूपी के इलाकों में पाला पड़ने की संभावना है। हालांकि, मौसम शुष्क ही बना रहेगा। अगर बारिश की बात करें तो 14 और 15 जनवरी को पूरे यूपी में कहीं भी बारिश या मूसलाधार बारिश की कोई संभावना नहीं है। IMD के डेली वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, 14, 15 और 16 जनवरी को राज्य में मौसम के शुष्क रहने की संभावना है।

यूपी के मथुरा, अलीगढ़, बुलंदशहर, ज्योतिबा फुले नगर, मुरादाबाद, रामपुर, बदायूं, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, एटा, कांशीराम नगर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कन्नौज, हरदोई, लखीमपुर खीरी, बहराइच, सीतापुर, कानपुर देहात, जालौन, हमीरपुर, महोबा, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, सीतापुर, बाराबंकी, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, रायबरेली, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, संत रविदास नगर, वाराणसी, गाजीपुर, बलिया, मऊ, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, संत कबीर नगर और आसपास के इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों में येलो अलर्ट जारी
यूपी के सहारनपुर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, झांसी, अमेठी, फैजाबाद, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, जौनपुर, चंदौली, मिर्जापुर और आसपास के इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
यूपी के सहारनपुर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, झांसी, अमेठी, फैजाबाद, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, जौनपुर, चंदौली, मिर्जापुर और आसपास के इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।