उत्तर प्रदेश के उरई में हत्या के आरोप में पकड़े गए युवक की मौत हो गई। मृतक की बहन ने पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस वालों ने थर्ड डिग्री टॉर्चर का प्रयोग करते हुए उसे बेदम कर दिया। युवक के पूरे शरीर पर नीले निशान हैं जिसे देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि पुलिस ने बर्बरता की सारी हदें पार कर दी। इतना ही नहीं पुलिस वालों ने युवक के शव को अस्पताल के इमरजेंसी के सामने छोड़कर चले गए।
परिजनों के मुताबिक युवक से जुर्म कुबुल करने के लिए पुलिस वालों ने उस पर थर्ड डिग्री टॉर्चर दिया जिसके कारण उसकी मौत हो गई। बता दें कि शव के सिर से लेकर पीठ तक, दोनों हाथों की हथेलियों, पैर और तलवे पर चोट के निशान हैं। जहां चोट है वहां-वहां पर नीला निशान है।
युवक की पत्नी अंजू ने बताया कि बुधवार की शाम को ही उसके पति राजकुमार को पुलिस अपने साथ ले गई थी। दिन भर उसने इसकी जानकारी करनी चाही, लेकिन किसी को कोई भी जानकारी नहीं दी गई। शनिवार सुबह गाड़ी से उसके पास पुलिस आई और कहा कि बीमारी के चलते तुम्हारे पति की मौत हो गई है, साथ चलो।
युवक पर इंदिरा नगर में किराये के मकान में रह रहे संतोष कुमार की सिर पर पत्थर मारकर हत्या करने का आरोप था। शक के आधार पर पुलिस ने मृतक राजकुमार को हिरासत में लिया था। कोतवाली पुलिस के अनुसार, शुक्रवार शाम हत्या के मामले में रामकुमार को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस का कहना है कि युवक बीमार था और बीमारी के चलते ही हालत बिगड़ने से उसकी मौत हो गई। अब मौत की असल वजह क्या है ये पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत ही वजह स्पष्ट हो सकेगी।