उत्तर प्रदेश के संभल जिले के बहजोई थाना क्षेत्र में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार एक बदमाश सोमवार को अस्पताल से फरार हो गया, जिसके बाद उसकी निगरानी में तैनात एक उप निरीक्षक (दारोगा) और दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है। बहजोई के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) दीपक तिवारी ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि रविवार की रात पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश चांद बाबू संभल के जिला अस्पताल से फरार हो गया, जिसे ढूंढने के लिए थाना स्तर के अलावा कई टीम बनाई गई है। उन्होंने दावा किया कि आरोपी चांद बाबू को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सीओ ने कहा कि उक्त मामले में लापरवाही बरतने के चलते बदमाश की निगरानी में लगे दारोगा सतेंद्र कुमार व सिपाही पंकज मलिक एवं अजय कुमार को निलंबित किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) श्रीश चंद्र ने रविवार को बताया था कि थाना बहजोई के अंतर्गत टिकता रोड पर डकैती के अभियुक्त द्वारा पुलिस पार्टी पर फायरिंग की गई और पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इस मुठभेड़ में अपराधी और एक सिपाही घायल हो गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम चांद बाबू बताया था जो डकैती के अभियोग में वांछित था। चांद को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से वह फरार हो गया।