हल्द्वानी के बनभूलपुरा हिंसा मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है। पुलिस ने सोमवार को एक महिला सहित चार उपद्रवियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने नवी हुसैन, जीशान उर्फ जिब्बू , मो. समीर और हाजरा बेगम को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही गिरफ्तार उपद्रवियों की संख्या सौ हो गई है, जिसमें 6 महिला सहित 94 पुरुष शामिल हैं।
नैनीताल के एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देश पर विभिन्न टीमों का गठन किया गया है।
पुलिस टीमों ने हिंसा के मामले में पूर्व में 96 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए थे। अभी भी कई उपद्रवी फरार चल रहे हैं।