उत्तर प्रदेश के गोंडा में परिक्रमा मार्ग से अतिक्रमण हटवाने गई पुलिस से नाराज युवती ने महिला कांस्टेबल को थप्पड़ जड़ दिया। उसके बाद छत से कूद गई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश ने योगी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘उप्र के माननीय मुख्यमंत्री जी जब दूसरे प्रदेशों के ‘चुनावी-प्रचार’ से फ़ुरसत पा जाएं तो अपने प्रदेश का ये वीडियो देख लें। जब उनके अपने प्रदेश में डंका फट रहा है, तो दूसरे प्रदेश में डंका बजाने कैसे जा सकते हैं।”

बताया जा रहा है कि सीएम के आदेश पुलिस ने गोंडा में परिक्रमा मार्ग से अतिक्रमण हटवाने के लिए पुलिस व राजस्व टीम गई थी लेकिन परिक्रमा मार्ग पर गांव के रघुराज सिंह की बेटियों ने अतिक्रमण की कार्रवाई का विरोध किया। लेकिन पुलिस और राजस्व की टीम नहीं मानी। नाराज परिजनों रघुराज सिंह की एक बेटी ने पुलिस टीम हमला बोल दिया उसके बाद छत से छलांग लगा दी। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

मामला परसपुर थाना व बेलसर ब्लाक के ग्राम तेलहा के रज्जा चौहान पुरवा का है। लेखपाल अवधेश चौबे ने बताया कि रज्जा चौहान पुरवा गांव के चारों ओर राजस्व अभिलेख में गांव का परिक्रमा मार्ग है। परिक्रमा मार्ग पर गांव के रघुराज सिंह ने अतिक्रमण करके मार्ग अवरुद्ध कर दिया था। बेलसर के नायब तहसीलदार चंदन कुमार, कानूनगो अवधेश दुबे, छह लेखपाल व परसपुर थाने की पुलिस अतिक्रमण हटवाने पहुंची। इस दौरान स्थानीय निवासी रघुराज सिंह के परिवार की तरफ से विरोध शुरू हो गया। उनकी दो बेटियों- साधना सिंह और एकता सिंह ने हंगामा करते हुए पुलिस टीम पर पत्थर-ईंट फेंकना शुरू कर दिया। नाराज एक बेटी ने छत से कूद गई।  इसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी को दबोच लिया। घटना के बाद ग्रामीण वहां इकट्ठा हो गए। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं पुलिस ने सभी के खिलाफ सरकारी काम बांध डालने जैसे कई मामलों में केस दर्ज कर लिया है।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights