गोरखपुर में मंगलवार की रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. पुलिस पर फायरिंग कर भाग रहे एक बदमाश के पैर में गोली लगी. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया, वही उसका साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. इन बदमाशों पर पहले भी आपराधिक मामले दर्ज थे.
गोरखपुर के रामगढ़ताल थानाक्षेत्र के पाम पैराडाइज के पाण्डेय कॉलोनी के पास हुई मुठभेड़ में पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, उसके फरार साथी की तलाश की जा रही है. पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध तमंचा-कारतूस, खोखा कारतूस और बाइक भी बरामद की है. घायल बदमाश पर 10 हजार रुपए का इनाम था.
आकाश पर अलग-अलग थानों में 17 केस दर्ज
उसकी पहचान रामगढ़ ताल इलाके के रामपुर निवासी आकाश साहनी के रूप में हुई, आकाश पर पुलिस ने 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा था, आकाश पर अलग-अलग थानों में कुल 17 केस दर्ज हैं. इन्हीं बदमाशों ने बीते 6 दिसंबर को रामगढ़ ताल इलाके के इंदिरा नगर पेट्रोल पंप पर फायरिंग कर दहशत फैलाई थी, वहां से भागते हुए बदमाश पेट्रोल पंप पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गए थे, पुलिस को तभी से थी इनकी तलाश थी.
मंगलवार की रात रामगढ़ ताल पुलिस को सूचना मिली कि आकाश साहनी अपने साथी के साथ पाम पैराडाइस के पास स्थित पांडेय कॉलोनी से होते हुए किसी वारदात को अंजाम देने जा रहा है. इस सूचना पर पुलिस ने वहां घेराबंदी कर दी, तभी एक बाइक पर सवार दो बदमाश आते हुए दिखाई दिए, पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगे.
जवाबी कार्रवाई में बदमाश को गोली लगी
पुलिस ने जब उन्हें दौड़ा कर पकड़ने की कोशिश की तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, खुद को बचाते हुए पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की तो एक बदमाश आकाश साहनी के पैर में गोली लगी और वह वहीं गिर पड़ा, उसका साथी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है, फरार बदमाश की तलाश की जा रही है.