विकसित भारत संकल्प यात्रा के क्रम में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाभार्थियों से लाइव संवाद करेंगे। लाइव संवाद की सुविधा विकसित भारत संकल्प यात्रा के साथ चल रहे वैन में उपलब्ध रहेगी।
इस बाबत जानकारी देते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र की अगुवाई में केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को बताने हेतु गांव गांव विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंच रही है। समय समय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्र और राज्य सरकार की गरीब कल्याण की योजनाओं का लाभ पाने वाले लोगों से लाइव संवाद करते हैं।
इसी क्रम प्रधानमंत्री 8 जनवरी सोमवार को जिन गांवों में विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची है, वहां के लाभार्थियों से दोपहर बारह बजे से लाइव संवाद करेंगे और उनका संबोधन भी होगा। क्षेत्रीय अध्यक्ष ने पार्टी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, सम्मानित जनप्रतिनिधियों से विकसित भारत संकल्प यात्रा स्थल पर समय से पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र का संबोधन सुनने का आग्रह किया है।विकसित भारत संकल्प यात्रा तेजी से आगे बढ़ रही है। सोमवार को सीएम योगी ने गोरखपुर में इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।