प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 11 मार्च को द्वारका एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन के मद्देनजर गुरुग्राम यातायात पुलिस ने सड़क पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने के संबंध में शनिवार को एक परामर्श जारी किया।
यातायात पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री उसी दिन यहां अंतरिक्ष चौक के पास एक रैली को संबोधित भी करेंगे, जिसके कारण क्षेत्र में यातायात जाम होने की आशंका है।
उन्होंने कहा कि इसलिए यह सलाह दी जाती है कि 11 मार्च को शाम चार बजे तक ‘द्वारका क्लोवर लीफ’ से आईएमटी की ओर जाने वाले लोग अंतरिक्ष चौक मार्ग का उपयोग केवल तभी करें जब यह अत्यंत आवश्यक हो।
गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी:
परामर्श में कहा गया, ‘‘रैली में भीड़ के मद्देनजर अंतरिक्ष चौक रोड कुछ देर के लिए बंद रहेगा। वहीं, रविवार शाम पांच बजे से द्वारका एक्सप्रेस-वे पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी, इसलिए सभी भारी वाहन चालक इस दौरान केएमपी का इस्तेमाल करें।