मुज़फ्फरनगर। शासन के निर्देशानुसार एवं जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के दिशा निर्देशन मे विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर स्कूल जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत पचेंडा रोड स्थित गांव गढ़ी में पीआर पब्लिक स्कूल में छात्र छात्राओं को मलेरिया एवं अन्य वेक्टर जनित रोगों के संबंध में स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की गई । एक इंटरएक्टिव सत्र के .अंतर्गत कार्यक्रम में जिला मलेरिया अधिकारी मुजफ्फरनगर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी वीबीडी मुजफ्फरनगर वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षक एवं मलेरिया निरीक्षको सहित विद्यालय प्रबंधन के सदस्यों ने छात्र-छात्राओं को संचारी रोगों विशेषकर मलेरिया डेंगू व चिकनगुनिया से बचाव के संबंध में चर्चा की । कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं का सक्रिय सहयोग रहा। इस दौरान स्कूल की प्रधानाचार्या मानसी सिंघल ने बताया कि मलेरिया बहुत ही घातक बीमारी होती हैं। उन्होंने बताया कि मलेरिया से बचने के लिए अपने आस पास के क्षेत्र एवं घरों में सफाई पर विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता होती हैं। उन्होंने बताया कि मच्छरों के काटने से बचाव के लिए मच्छरदानी को बिस्तर या पालने के ऊपर लटकाया जा सकता है। यदि वातानुकूलित और स्क्रीन वाले कमरे उपलब्ध नहीं हैं तो वयस्कों और बच्चों को मच्छरदानी के नीचे सोना चाहिए। मच्छरदानी का उपयोग करते समय: मच्छरों को दूर रखने के लिए गद्दे के नीचे जाली लगा दें।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights