बिहार में भागलपुर जिले के गोपालपुर विधानसभा से सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (JDU) के विधायक नीरज कुमार उर्फ गोपाल मंडल के खिलाफ एक शिक्षक ने जबरन मकान खाली कराने की प्राथमिकी बरारी थाने में दर्ज कराई है।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि बरारी थाना क्षेत्र स्थित आवास बोर्ड के हाउसिंग कॉलोनी निवासी शिक्षक सुनील कुमार कुशवाहा ने जदयू विधायक गोपाल मंडल और उसके पांच सहयोगियों के खिलाफ जबरन मकान खाली करने का आरोपी बनाते हुए एक प्राथमिकी स्थानीय थाने में दर्ज कराई है।
सूत्रों ने बताया कि उक्त शिक्षक ने जदयू विधायक पर आरोप लगाया है कि वह अपने पांच सहयोगियों के साथ 22 फरवरी 2025 को उनके मकान पर आए और पिस्तौल दिखाकर घर खाली करने के लिए कहा और ऐसा नहीं करने पर इसका परिणाम भुगतने की धमकी दी। इसके पहले भी 12 फरवरी को विधायक मंडल अपने सहयोगियों को लेकर आए थे और घर को तुरंत खाली करने के लिए दबाब डाला था। इस सिलसिले में पुलिस ने पीड़ित शिक्षक के लिखित बयान के आधार पर विभिन्न पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है। वहीं, जदयू विधायक मंडल ने इस मामले को गलत बताया है।