बेंगलुरु के एचएसआर लेआउट में अनजाने में पिता ने अपनी डेढ़ साल की एक बच्ची के ऊपर कार चढ़ा दी जिससे उसकी कुचलकर मौत हो गई। यह दुखद घटना वहां पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। कार चलाते समय पिता को पता ही नहीं चल पाया कि उसके कार के नीचे उसकी बच्ची दबी हुई है और वह आराम से कार को आगे बढ़ाते निकल गया जिससे बच्ची ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
सोमवार को पीड़ित परिवार किसी शादी समारोह से वापस घर लौटा था और कार से उतरकर सभी लोग घर के अंदर गए इस दौरान पिता ने गाड़ी से सारा सामान उतारकर अंदर रखा और फिर बाहर आकर कार को पार्क करने लगा इस दौरान छोटी बच्ची भी बाहर आ गई और कार के पास खड़ी हो गई पिता को इस बात की भनक न लगी और उसने बच्ची के उपर ही कार पार्क कर दी।
स्थानीय लोग तुरंत बच्ची को बचाने के लिए दौड़े और उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई। यह गंभीर घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई। पुलिस ने घटना के संबंध में एचएसआर लेआउट ट्रैफिक पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया है।