हाल ही में उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से एक छोटे से बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। इस क्लिप में भूख से परेशान बच्चा थाने में दारोगा के सामने फूट फूटकर रो रहा था। जिस किसी ने भी बच्चे को देखा, भावुक होने से खुद को रोक नहीं सका। अब प्रशासन बच्चे की मदद को आगे आया है।
बच्चे का वीडियो हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा था। ऐसे में उप जिलाधिकारी पूरे दल बल के साथ पहुंचे और बच्चे को मदद का आश्वासन दिया। बताते चलें कि बच्चे का नाम सुदामा है। अधिकारी ने सुदामा को भरोसा दिलाया कि उसे घर के साथ अन्य सरकारी योजनाओं का भी लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री बाल कल्याण योजना के तहत बच्चे का चयन किया गया है। सिर्फ सरकार ही नहीं बल्कि अन्य सामाजिक कार्यकर्ता भी सुदामा की मदद को हाथ आगे बढ़ा रहे हैं। उसके अस्थाई निवास पर खाना-पीना भी पहुंचाया गया है।
इस संबंध में उप जिलाधिकारी चंद्रभान सिंह ने कहा कि सुदामा का चयन मुख्यमंत्री बाल कल्याण योजना के तहत किया गया है। बच्चे को एक लाख रुपये की मदद दी गई है ताकि घर बनाया जा सके।
बताते चलें कि इससे पहले एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें सुदामा नाम का बच्चा इमियाचट्टी पुलिस चौकी पहुंचा और फिर वहां दारोगा के सामने चीख चीखकर रोने लगा। इसके बाद जब चौकी प्रभारी दिलीप गुप्ता ने उसको पास बुलाकर रोने की वजह पूछी तो उसने बताया कि उसने पिछले तीन दिनों से कुछ भी नहीं खाया है।
बच्चे ने आगे बताया कि उसकी मां भी बीमार है और उसने और उसकी मां ने कुछ नहीं खाया है। इसके बाद दारोगा बच्चे को अपने साथ ले गए और उसके खाने-पीने का इंतजाम कराया। सुदामा के परिवार की बात करें, तो जानकारी के मुताबिक उसके पिता का निधन हो चुका है। उसकी मां किरण देवी मानसिक रूप से बीमार हैं। घर में खाने पीने के लिए कुछ भी नहीं है। ऐसे में ये बच्चा जब पुलिस के पास रोते रोते पहुंचा तो वीडियो देखकर हर कोई भावुक हो गया।