मुजफ्फरनगर। पालिका बोर्ड बैठक में करीब 14 करोड़ रुपये से शहर के विभिन्न हिस्सों में सौ विकास कार्य कराने के प्रस्ताव पास किए गए। एजेंडे में शामिल 58 में से 56 प्रस्ताव पास हुए, जबकि दो को निरस्त कर दिया गया। सभासदों ने निर्माण, स्वास्थ्य, पथ प्रकाश एवं जलकल विभाग के अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए।
पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने कहा कि शहर का विकास उनकी प्राथमिकता है। सोमवार को नगरपालिका सभागार में बोर्ड बैठक हुई। ईओ हेमराज सिंह ने एजेंडा प्रस्तुत किया। शहर के 55 वार्डाें में विकास कार्य कराए जाने पर सहमति बनी। सीसी रोड, आरसीसी नालियों के साथ निर्माण कार्यों पर 12 करोड़ 93 लाख 77 हजार 500 रुपये का व्ययानुमान बनाया गया है। आउटसोर्स पर वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 50 सफाई कर्मचारी बढ़ाने, वार्डों में समान अनुपात में सफाई कर्मचारी तैनात करने पर सहमति बनी। सभी विभागों के कर्मचारियों को 14.36 लाख रुपये महंगाई भत्ता दिए जाने, 1.74 करोड़ रुपये से पथ प्रकाश व्यवस्था सुधारने के लिए तीन हजार नई एलईडी लाइट खरीदने पर सहमति बनी। डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन कंपनी फरवरी से काम शुरू करेगी।

जनकपुरी स्थित पालिका के श्मशान घाट के संचालन के लिए पालिका बोर्ड ने संचालन का अधिकार मोक्ष धाम परोपकारी समिति को सौंपने का निर्णय लिया है। सभासद के पति बिजेंद्र पाल की अध्यक्षता में 13 सदस्यीय समिति संचालन करेगी। इसके लिए पालिका 13 करोड़ रुपये का भुगतान कंपनी को करेगी। एई निर्माण अखंड प्रताप, एई जलकल सुनील कुमार, जेई जलकल धर्मवीर सिंह, चीफ सेनेट्री इंस्पेक्टर योगेश कुमार मौजूद रहे।

शहरी क्षेत्र में बंदर पकड़ने के लिए ठेके को भी सदन ने हरी झंडी दे दी है। पालिका प्रशासन ने 195 बंदरों को पकड़कर जंगल में छुड़वाने के लिए तैयारी की है। प्रत्येक बंदर के लिए 510 रुपये का भुगतान किया जाएगा।

सभासद राजीव शर्मा, मनोज वर्मा, योगेश मित्तल और खालिद ने दो प्रस्ताव पर एतराज भी जताया। प्रस्ताव संख्या 196 में पेयजलापूर्ति के लिए आउटसोर्स पर कर्मचारी रखने के प्रस्ताव में आरोप लगाया कि तीन प्रतिशत बिलों पर जब टेंडर आया तो विभाग ने निरस्त कर दिया और अब सात प्रतिशत बिलों वाला टेंडर पारित कराने का प्रस्ताव लाया गया है। शिकायत के बाद प्रस्ताव निरस्त किया गया। सात दिन में दोबारा टेंडर निकालने पर सहमति बनी। पथ प्रकाश विभाग के प्रस्ताव संख्या 217 के तहत पालिका में दो इलेक्ट्रिक पैनल काॅपर वायर सहित लगाने के प्रस्ताव काे विरोध के बाद निरस्त कर दिया गया।

सभासद नौशाद खान ने वार्ड में स्वीकृत निर्माण कार्य 29 प्रतिशत बिल पर कराए जाने से निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठाया। अन्नू कुरैशी ने चेतावनी दी कि यदि कूड़ा वाहनों को ढककर ले जाने की व्यवस्था नहीं की गई तो वह पालिका प्रशासन के खिलाफ धरने पर बैठ जाएंगे। सभासद अब्दुल सत्तार ने आरोप लगाया कि अलाव के लिए 6.40 लाख की लकड़ी पालिका ने खरीदी, लेकिन मीनाक्षी चौक, फक्करशाह चौक के पास अलाव ही नहीं जलाए गए।

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका इंटर काॅलेज में गणतंत्र दिवस पर कार्यवाहक प्रधानाचार्या सुमित्रा सिंह की ओर से पूर्व चेयरमैन अंजू अग्रवाल को मुख्य अतिथि बनाए जाने पर विरोध किया गया। सुमित्रा सिंह को नियमों के विपरीत कार्यवाहक प्रधानाचार्या नामित करने के आरोप लगाते हुए चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप को शिकायती पत्र भी दिया गया। सभासद मनोज वर्मा और राजीव शर्मा ने प्रधानाचार्या सुमित्रा सिंह को निलंबित करने का प्रस्ताव रखा, जिसके सर्वसम्मति से पारित किया। जांच समिति गठित करने और नई प्रधानाचार्या नामित करने का प्रस्ताव भी रखा गया। प्रकरण का वाद कोर्ट में विचाराधीन है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights