उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के आंबेडकर पार्क में गुरुवार को जनता की रक्षा करने वाली पुलिस आपस में ही भिड़ती नजर आई। यहां पीएसी के जवानों के बीच जमकर लात-घूंसे चले। इस दौरान एक दूसरे को गालियां भी दीं। जब इस घटना को पत्रकार ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड करना चाहा तो जवानों ने पत्रकार का कैमरा छीनने की भी कोशिश की।

पीएसी बटालियन में तैनात हैं जवान

मिली जानकारी के मुताबिक, वीडियो में दिख रहे जवान मुरादाबाद की पीएसी बटालियन में तैनात हैं। इनमे आपस में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी, इसके बाद आंबेडकर पार्क पुलिस वालों के लिए जंग का मैदान बन गया और यह जवान एक दूसरे पर लात और घूंसे बरसाना शुरू कर दिया। बाद में वहां मौजूद सीनियर अधिकारियों ने बीच-बचाव करा कर मामले को शांत कराया है।

वक्फ संशोधन बिल के मद्देनजर जगह-जगह तैनात की गई है पीएसी

दरअसल, संसद में वक्फ संशोधन बिल पेश होने के बाद शासन के आदेश पर जगह-जगह पीएसी तैनात की गई है, क्योंकि वक्फ बिल के खिलाफ जगह-जगह प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं। इसी के मद्देनजर गुरुवार को सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में भी पीएसी को तैनात किया गया था। लेकिन जिन्हें प्रदर्शनकारियों को शांत कराने का जिम्मा सौंपा गया था वे ही आपस में उलझ पड़े। पार्क के अंदर बैठे पीएसी के दो जवानों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। वहां मौजूद 6-7 अन्य जवान दोनों को समझा रहे थे, इसी बीच दोनों में मारपीट हो गई। वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि, पुलिस में इस संबंध में कोई शिकायत नहीं की गई है। न्यूज 24 वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। इस संबंध में पूछे जान पर एसएचओ सिविल लाइंस मनीष सक्सेना ने बताया कि उनके पास ऐसी कोई सूचना नहीं है। किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है।

—विज्ञापन—

https://videopress.com/embed/tkMbc1e8?hd=1&cover=1&loop=0&autoPlay=0&permalink=1&muted=0&controls=1&playsinline=0&useAverageColor=0&preloadContent=metadata

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights