22 अप्रैल 2025 को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान की नींद उड़ा दी है। भारत सरकार ने पाक के खिलाफ सख्त रवैया अपनाते हुए सिंधु जल समझौता रद्द कर दिया है, अटारी बॉर्डर बंद कर दिया है। इसके अलावा पाकिस्तानी वीजा रद्द कर दिया है ऐसे में भारत में रह रहे पाकिस्तानी लोगों की परेशानी बढ़ गई है जिनमें से एक सीमा हैदर भी है। सचिन के प्यार में पागल सीमा सारी सीमाओं को तोड़कर भारत आई थी और उसने सचिन से शादी कर ली। अब पहलगाम अटैक के बाद सीमा की भी पाक वापसी की चर्चाएं जोरों पर हैं। वहीं सीमा हैदर लगातार मना कर रही है और बोल रही है कि पाकिस्तान में उसकी जान को खतरा है।
मेरी जान को खतरा है
पाकिस्तानी वीजा रद्द कर दिए गए हैं और भारत में रह रहे पाकिस्तानियों को देश छोड़ने का फरमान दे दिया गया है। वहीं जो लोग बिना वीजा के गैर-कानूनी तरीके से देश में रह रहे हैं उन्हें भी इस फरमान को फॉलो करना जरूरी है। जो ऐसा नहीं करता उसे 3 साल की सजा और जुर्माना भरना होगा। ऐसे में सीमा हैदर की भी पाक वापसी चर्चा में छाई हुई है। इसी बीच सीमा ने कहा कि अगर वो पाकिस्तान जाती है तो वहां उसे मार दिया जाएगा।
मैंने हिंदू से शादी की है जिसकी वो सजा देंगे
सीमा ने खुलेआम कहा कि अब तो ये सभी को पता लग गया है कि मैंने हिंदू से शादी कर ली है, ये सभी को पता है। सीमा ने कहा कि वहां के कट्टर मुल्ला हैं वो मुझे मार देंगे। सीमा हैदर को अपनी जान के साथ अपनी बेटियों की जान का भी डर सता रहा है।
पूरा पाकिस्तान मेरा दुश्मन है
पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर ने कहा कि अब एक मुल्ला नहीं बल्कि पूरा पाकिस्तान मेरा दुश्मन है। उसने आगे बताया कि मेरे ससुराल वाले गुस्से में हैं और मैंने धर्म बदला है और अपनी बेटियों का भी धर्म बदला है इससे पाकिस्तानी लोगों में आक्रोश है। सीमा का पाक जाने के नाम पर ही डर से बुरा हाल है वो हिंदुस्तान छोड़कर नहीं जाना चाहती और कहती है कि मर जाएगी लेकिन वापस नहीं जाएगी।