एशिया कप 2023 को लेकर चल रहे विवाद के बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने अपनी राय रखी है। दाएं हाथ के इस लेग स्पिनर का कहना है कि पाकिस्तान में इस समय राजनीतिक मामलों की वजह से हालात ठीक नहीं है, जिस वजह से एशिया कप 2023 का आयोजन न्यूट्रल वेन्यू पर किया जाना चाहिए। इस बार एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है। पिछले साल ही भारत ने दोनों देशों के बीच चल रहे राजनेतिक मसलों की वजह से इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद पीसीबी ने भी भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा ना लेने की धमकी दी थी। हालांकि अब पीसीबी ने थोड़ी नरमी दिखाते हुए एशिया कप के लिए हाइब्रिड मॉडल की पेशकश की है, मगर अभी तक इस पर अंतिम फैसला नहीं आया है। ऐसे में जब लाइवहिंदुस्तान ने दानिश कनेरिया से इस मुद्दे पर बात की तो उन्होंने अपना रुख रखा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को शॉर्ट टर्म नहीं बल्कि लॉन्ग टर्म प्लान के बारे में सोचना चाहिए और भारत से संबंध बेहतर करने चाहिए। बता दें, पाकिस्तान के पास 2025 चैंपियंस ट्रॉफी की भी मेजबानी है।

दानिश कनेरिया ने लाइवहिंदुस्तान को दिए स्पेशल इंटरव्यू में कहा ‘अभी मामला ज्यादा गर्म है तो आपको शांत रहकर फैसला लेने और परिस्थितियों को समझने की जरूरत है। पाकिस्तान के आप हालात देख ही रहे हैं। यहां राजनेतिक मसलें चल रहे हैं। इसमें कोई संदेह नहीं कि कई विदेशी टीमों ने पिछले कुछ समय में पाकिस्तान का दौरा किया है, मगर पाकिस्तान में अभी परिस्थितियां अनिश्चिततों से भरी है। कभी भी यहां राजनेतिक मसलों की वजह से कुछ भी हो जाता है और चुनाव का भी समय नजदीक है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को इसके बारे में सोचना चाहिए कि हम ही होस्ट रहते हैं और कोई एक देश चुनकर एक ही जगह पर भारत समेत एशिया कप का आयोजन सफलतापूर्वक करते हैं।’

उन्होंने आगे कहा ‘पाकिस्तान को इस पर बेस्ट चीज ये करनी चाहिए कि हाइब्रिड मॉडल को अपनाए या फिर एशिया कप न्यूट्रल वेन्यू पर कराएं। वहीं जब पाकिस्तान वर्ल्ड कप खेलने भारत  जाए तो एक अच्छा डिप्लोमेट अपने साथ ले जाए और जय शाह समेत रोजर बिन्नी के साथ अच्छे ताल्लुकात बनाए। पाकिस्तान को भारत से रिश्ते बेहतर करने चाहिए क्योंकि भविष्य में हमें चैंपियंस ट्रॉफी भी होस्ट करनी है। पीसीबी को शॉर्ट टर्म नहीं बल्कि लॉन्ग टर्म के बारे में सोचना चाहिए। पीसीबी को यह सोचना चाहिए की भविष्य में हम भारत को पाकिस्तान लाना चाहिए, तब तक मुल्क का हालात भी स्थिर हो जाएंगे।’

वहीं पाकिस्तान के वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा ना लेने वाली धमकी पर उन्होंने कहा कि यह बयान काफी जल्दबाजी में दिया गया है। पाकिस्तान को ऐसे बयान से बचने की जरूरत है और सोच समझकर इस तरह के बयान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि आईसीसी के टूर्नामेंट का आप इस तरह से बहिष्कार नहीं कर सकते।

42 साल के इस पूर्व स्पिनर ने कहा ‘पीसीबी का वर्ल्ड कप के लिए भारत ना आने की भारत को धमकी देने वाला बयान जल्दबाजी में आया था। पीसीबी को सोच समझकर बयान देना चाहिए था और मुझे लगता है कि उस समय बयान देने की कोई जरूरत भी नहीं थी। अगर मीडिया उनसे पूछ भी रही थी तो उन्हें कहना चाहिए था कि हम बातचीत करके कुछ सकारात्मक चीज निकालेंगे। पीसीबी इस पर थोड़ा समय लेती, थोड़ा और सोचती…परिस्थितियों को थोड़ा और ठंडा होने देते क्योंकि आप गर्म पर गर्म करोगे चीजें तो और गर्म हो जाएगी। अगर आप चीजें ठंडी करके खाओगे तो मुंह नहीं जलेगा।’

उन्होंने आगे कहा ‘पाकिस्तान आईसीसी टूर्नामेंट को ऐसे नाकार नहीं सकता। हालांकि बीसीसीआई ने उनसे सुनिश्चित किया है और यह कहा है कि आप लिख कर दे दें कि आप वर्ल्ड कप खेलने भारत आएंगे। मगर पीसीबी का कहना है कि अगर हमारी सरकार हमें मंजूरी देगी तो हम वर्ल्ड कप खेलेंगे। दोनों देशों में कुछ इसी तरह की स्थिति है। मेरे हिसाब से तो पाकिस्तान निश्चित रूप से भारत में वर्ल्ड कप खेलने आएगा और खेलना भी चाहिए। वर्ल्ड कप जैसे इवेंट का आप बहिष्कार नहीं कर सकते।’

अंत में दानिश बोले ‘भारत दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट बोर्ड है, वह 95-99 प्रतिशत रेवेन्यू जनरेट करता है। मेरे हिसाब से बयान बाजी न संबंध सुधारे जाएं तो ज्यादा अच्छा होगा। न्यूट्रेल वेन्यू पर एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान करा ले और अगर एसीसी हाइब्रिड मॉडल को मंजूरी दे देती है तो भारत अपने मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेले और बाकी बचे मैच पाकिस्तान में हो। मगर रोजाना इस मुद्दे पर नई-नई चीजें और बयान आ रहे हैं जिससे मामला और खराब हो रहा है।’

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights