देश के पांच राज्यों, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है, जहां इस महीने अलग-अलग तारीखों में मतदान होना है। मथुरा की मशहूर समाज सेविका और भाजपा की वरिष्ठ कार्यकर्ता सविता सिंह सौरोत का कहना है कि बीजेपी को इन पांच राज्यों में बम्पर जीत मिलने जा रही है।
अपने संसदीय क्षेत्र मथुरा में सक्रिय रहने वाली सविता सिंह इन दिनों पांचों राज्यों में होने वाले विधानसभा चूनावों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं।
उन्होंने कुछ महिलाओं को एकत्रित कर सबसे पहले मध्यप्रदेश जाने की तैयारी कर ली है। उनका कहना है कि मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में हजारों लोग ऐसे हैं जो उन्हें अच्छी तरह से जानते हैं। वो कुछ महिलाओं की टोली लेकर वहां बहुत जल्दी जाएंगी। उनका कहना है कि बीजेपी वैसे वहां काफ़ी मजबूत स्थिति में है लेकिन बूंद-बूंद से घड़ा भरता है। लिहाजा वो अपने स्तर से जो भी कुछ वोटें अपनी पार्टी बीजेपी को दिलाने में सफल हो गईं तो पार्टी की जीत में उनका भी कुछ योगदान हो जाएगा।
उन्हें ख़ुशी होगी कि पार्टी की जीत में उनकी भी कुछ भूमिका रही है। हालांकि सविता सिंह सौरोत खुद भी मथुरा संसदीय सीट से भाजपा की तरफ से प्रत्याशी के तौर पर प्रबल दावेदार हैं। वो वर्षों से क्षेत्र में ना सिर्फ सक्रिय हैं बल्कि आज लाखों लोग उन्हें जानते भी हैं। ऐसा माना जा रहा है कि अगर इस बार मथुरा से हेमा मालिनी को टिकट नहीं मिला तो भाजपा उन्हें प्रत्याशी बना सकती है। फ़िलहाल वो इस समय पांचों राज्यों के विधानसभा चुनाव पर ध्यान दे रही हैं।