दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. 20 मार्च को पीपी श्रृद्धानंद मार्ग, पीपी हिम्मतगढ़ और पीएस पहाड़गंज पुलिस की संयुक्त टीम ने यह ऑपरेशन चलाया. इस दौरान 23 लड़कियों का रेस्क्यू किया गया,जिनमें तीन नाबालिग भी शामिल हैं. पुलिस ने इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा सात मोबाइल, दो स्कूटी बरामद की गई, जो इस अवैध धंधे में इस्तेमाल की जा रही थी.

जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि कुछ लोग पश्चिम बंगाल, नेपाल और अन्य जगहों से लड़कियों को दिल्ली लाकर जबरन देह व्यापार में धकेल रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये लोग लड़कियों को पहाड़गंज के एक मकान (1180, मेन बाजार) में रखते थे और फिर उन्हें अलग-अलग होटलों में भेजते थे.

इन होटलों में हुई छापामार कार्रवाई
सूचना मिलने के बाद एसआई किरण सेठी (इंचार्ज पीपी श्रृद्धानंद मार्ग) और एसआई वरुण (इंचार्ज पीपी हिम्मतगढ़) के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई. इसके बाद पुलिस टीम ने कई दिनों तक निगरानी की और फिर गुप्त तरीके से ग्राहकों के रूप में अपने लोग भेजे. इसके बाद जब पुष्टि हो गई कि वहां देह व्यापार हो रहा है, तो छापामार कार्रवाई की गई. इस दौरान टीम ने मुख्य ठिकाने और गॉड इन और होटल मिनी पैलेस समेत कई होटलों पर एक साथ कार्रवाई की.

23 लड़कियों का किया गया रेस्क्यू
इस ऑपरेशन के तहत 10 नेपाली नागरिकों समेत कुल 23 लड़कियों को बचाया गया. वहीं पुलिस ने मौके से सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नुरशेद आलम (बिहार), मोहम्मद राहुल आलम (दिल्ली), अब्दुल मन्नान (पश्चिम बंगाल), तौशीफ रेक्सा (बिहार, शमीम आलम (बिहार), मोहम्मद जारुल (बिहार), मोनिश (दिल्ली) के रूप में हुई.

पुलिस ने इस मामले में अनैतिक व्यापार रोकथाम अधिनियम (आईआईपी एक्ट) की धारा 3, 4 और 5 में केस दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस आगे की जांच कर रही है, ताकि इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों को भी पकड़ा जा सके.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights