पांच सितंबर को होने वाले उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह के लिए वोट मांगने पहुंचे सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला। जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा, 2017 से पहले यूपी में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट थी। उन्होंने कहा, प्रदेश में पहले माफिया AK-47 लहराते थे। भाजपा सरकार आने के बाद अब माफिया जान की भींख मांग रहे हैं। यही नहीं सीएम योगी ने 2005 में हुए मऊ दंगे का भी जिक्र किया जब सपा की सरकार थी। सीएम योगी ने इस दौरान केंद्र और यूपी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं।
सीएम ने कहा, डबल इंजन की सरकार में गरीबों को गैस कनेक्शन पर 200 की सब्सिडी दी जा रही है। देश और प्रदेश में पीएम मोदी के नेतृत्व में सबका विकास हो रहा है। सीएम योगी बोले-1.57 करोड़ घरों में फ्री बिजली कनेक्शन पहुंचा है। योगी आदित्यनाथ ने कहा, डबल इंजन की सरकार में बिना भेदभाव के 55 लाख आवास बनाकर दिए गए हैं।
लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने कहा, दबंगाई पीएम मोदी को रोकने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन 2024 में एक बार फिर से नरेंद्र मोदी ही देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। करीब 30 मिनट के संबोधन के दौरान सीएम योगी ने मौजूद जनता से भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह के को जिताने की अपील भी की। इस दौरान मंच पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, यूपी सरकार में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और ओमप्रकाश राजभर मौजूद थे।