#OneWordReview…#TheKeralaStory: POWERFUL.
Rating: ⭐️⭐️⭐️⭐️
Bold. Blunt. Thought-provoking. Hard-hitting. Disturbing… You need a strong stomach to absorb this story… Director #SudiptoSen packs a solid punch… #AdahSharma is terrific… #Boxoffice WINNER. #TheKeralaStoryReview pic.twitter.com/EhjTwuRhCM— taran adarsh (@taran_adarsh) May 5, 2023
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अदा शर्मा की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ ने अपने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 7.5 करोड़ रुपयों का कारोबार किया है। फिल्म को देखने पहले ही दिन कई लोग पहुंचे। जिन्होंने इसे शानदार बताया। सुदीप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को पहले दिन दर्शकों का काफी प्यार मिला है। हालांकि ये अनुमानित आंकड़े हैं। ऑफिशियल डाटा आने के बाद इनमें कुछ फेरबदल हो सकता है।
Shalini Unnikrishnan ki Adah #TheKeralaStory mein kaisi lagi ? #adahsharma pic.twitter.com/GlBxMsbteJ
— Adah Sharma (@adah_sharma) May 5, 2023
बता दें कि ‘द केरल स्टोरी’ तीन महिलाओं पर बेस्ड है, जिनका ब्रेन वॉश कर धर्म परिवर्तन कराया जाता है। इसके बद उन्हें कथित तौर पर आतंकी संगठन आईएसआईएस में शामिल किया जाता है। फिल्म का ट्रेलर जिस दिन रिलीज हुआ था उसी दिन से ये फिल्म विवादों में आ गई थी। जिसके बाद एक समुदाय विशेष ने फिल्म पर आपत्ति जताई थी। यहां तक कि फिल्म की रिलीज की रोक की मांग वाली याचिका भी जमीयत उलेमा ए हिंद ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की थी। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर विचार से ही इंकार कर दिया था।