बिहार के पूर्णिया जिले में बकरी के साथ रेप का मामला सामने आया है। यहां शराब के नशे में धुत 30 वर्षीय एक सनकी युवक ने पहले बकरी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। फिर इसके बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। मौके पर पहुंची ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, इस मामले के सामने आने के बाद इलाके में सनसनी मच गई। बेजुबान जानवर भी दरिंदगी का शिकार बन रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, यह अजीबो गरीब मामला केनगर थाना क्षेत्र के बिठनौली पश्चिम पंचायत स्थित विनोवानगर के लिबरी बहियार का है। आरोपित युवक का नाम मटरू ऋषि (30) बताया जा रहा है, जो बिठनौली पश्चिम पंचायत के वार्ड संख्या आठ नयापट्टी गांव का रहने वाला है। बकरी मालकिन छंजी हांसदा ने बताया कि उसकी बकरी दरवाजे पर बंधी हुई थी, जो अचानक गायब हो गई थी। इके बाद खोजबीन की गई, लेकिन कहीं नहीं मिली। जब लिबरी बहियार में खोजबीन करने लगी तो वहां मटरू खेत मे बकरी के साथ दुष्कर्म करते पाया गया। फिर इसके बाद उसने बकरी की गला दबाकर हत्या कर दी। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने घेराबंदी कर आरोपित युवक को पकड़ लिया और फिर उसकी जमकर पिटाई की।
आरोपित गिरफ्तार (Bihar Police)
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (Bihar Police) मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। बकरी मालिक छंजी हांसदा ने पुलिस को दिए लिखित आवेदन में मटरू ऋषि को आरोपी बनाया है। वहीं, पुलिस ने आरोपित को मौके से गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। बताया जाता है कि युवक शराब के नशे में था।