पूर्वांचलवासियों के लिए अहम खबर है। पूर्वी यूपी के एम्स में जल्द ही प्राकृतिक चिकित्सा से इलाज होगा। इस सुविधा वाला यह देश का पहला एम्स होगा। इसके लिए एम्स प्रशासन और आरोग्य मंदिर के बीच करार भी होगा। जल्द ही दोनों संस्थानों के प्रमुख औपचारिक वार्ता भी करेंगे। पूर्वी यूपी में एम्स का लगातार विस्तार हो रहा है। करीब 730 बेड वाले एम्स में आयुष विंग का संचालन शुरू हो गया है। आयुष विंग में 30 बेड हैं। यहां आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी, तिब्बी और सिद्धा पद्धतियों से इलाज चल रहा है। इन पांच विधाओं को संचालित करने वाला यह देश का एकमात्र एम्स है।