दिल्ली में जंतर-मंतर पर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना दे रहे पहलवानों और पुलिस के बीच बुधवार देर रात धक्‍का-मुक्की हो गई। इस दौरान विनेश फोगाट के भाई सिर फट गया। पहलवानों और पुलिस के बीच हुई इस हाथापाई के बाद रेसलर बजरंग पूनिया ने गृह मंत्री अमित शाह के को लेटर लिखा है और जंतर-मंतर पर आंदोलनकारी पहलवानों की मांगों का तत्काल समाधान करने की मांग की है। इस बाबत पहलवान साक्षी मलिक ने बताया कि पहले एक पुलिसकर्मी ने उनके साथ बदतमीजी की, जिससे पहलवान भी आक्रोशित हो गए। आरोप यह भी है कि पुलिसकर्मी नशे की हालत में था। वहीं, विनेश फोगाट का आरोप है कि धर्मेंद्र नाम के एक पुलिसकर्मी ने नशे की हालत में उसे गालियां दीं। विरोध करने पर उनके भाई पर हमला करके उसका सिर फोड़ दिया। इस घटना के बाद पहलवानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बताया कि पुलिसकर्मियों ने पहलवानों को गालियां दी और मारपीट की।


देर रात तक भारी संख्या में पुलिसकर्मी जंतर-मंतर पर तैनात रहे। 35 सेकंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पुलिसकर्मी जमीन पर बैठा है और हाथ जोड़े हुए है जबकि पीछे से पहलवान बोलते हुए सुनाई दे रहा कि पुलिसकर्मी ने शराब पी हुई है।

वहीं, दिल्ली पुलिस ने पहलवानों के साथ मारपीट से इनकार किया है। पुलिस ने आधिकारिक बयान में कहा, “जंतर-मंतर पर धरने के दौरान आप नेता सोमनाथ भारती बिना परमिशन चारपाई लेकर धरना स्थल पर आ गये। बीच- बचाव करने पर समर्थक ट्रक से बेड निकालने की कोशिश में आक्रामक हो गए। इसके बाद, एक मामूली विवाद हुआ। सोमनाथ भारती समेत 2 अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया है।

बजरंग पूनिया ने बुधवार, 3 मई की रात पहलवानों के साथ हुई बदसलूकी की घटना के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को लेटर लिखा है। उन्होंने लेटर में लिखा है कि ओलंपियन पहलवान दिल्ली के जंतर-मंतर पर 11 दिनों से अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच बुधवार 3 मई की रात लगभग 11 बजे जब हम सोने की व्यवस्था कर रहे थे तो दिल्ली पुलिस के एसीपी धर्मेंद्र ने 100 पुलिस वालों के साथ हम पर हमला कर दिया। इस हमले में विनेश फोगाट के भाई दुष्यंत फोगाट और राहुल यादव के सिर फुट गए।

पूनिया ने अपने लेटर में लिखा है कि विनेश फोगाट के साथ पुलिस अधिकारी ने गाली-गलौज की। साक्षी मलिक और संगीता फोगाट के साथ पुरूष पुलिसकर्मियों ने धक्का-मुक्की की। उन्होंने लिखा है कि अंतरराष्ट्रीय पहलवानों पर इस प्रकार हमला करना और अपमानित करना खिलाड़ियों का मनोबल तोड़ने और देश की छवि को खराब करने वाला है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights