पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में शुक्रवार को एक बार फिर से पत्थरबाजी की घटना सामने आई है। एक दिन पहले रामनवमी के अवसर पर काजीपाडा इलाके में बवाल हुआ था, जिसके बाद पुलिस प्रशासन को मुस्तैद कर दिया गया था। शुक्रवार को हुई ताजा घटना का न्यूज एजेंसी एएनआई ने वीडियो जारी किया है। इसमें झड़प के बाद वहां पुलिसकर्मी स्थिति को नियंत्रित करने के लिए तैनात दिखाई दे रहे हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को हुई हिंसा के लिए बीजेपी और दक्षिणपंथी संगठन को जिम्मेदार ठहराया है, जबकि भगवा दल ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है।

हावड़ा शहर थाने के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि काजीपाडा के आसपास के विभिन्न इलाकों में रात भर तलाशी अभियान चलाए गए और छापेमारी की गई। झड़प के सिलसिले में अब तक 35 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि वीडियो फुटेज के जरिए हिरासत में लिए गए लोगों की पहचान की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पश्चिम बंगाल के हावड़ा शहर में गुरुवार की शाम रामनवमी की शोभायात्रा निकाले जाने के दौरान दो समूहों के बीच हिंसा हो गयी थी। घटना तब हुई, जब शोभायात्रा काजीपाडा इलाके से गुजर रही थी।

हिंसा के दौरान कई दुकानों और ऑटो-रिक्शा में तोड़फोड़ की गई, जबकि कुछ पुलिस वाहनों सहित कई कार में आग लगा दी गई। आग बुझाने के लिए दमकल की चार गाडिय़ों का इस्तेमाल किया गया। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने बल का इस्तेमाल किया। इलाके में शांति बहाल करने के लिए भारी बल तैनात किया गया है। शहर में पश्चिम बंगाल के प्रति केंद्र सरकार के कथित भेदभाव के खिलाफ यहां धरने पर बैठीं मुख्यमंत्री ममता बनर्ती ने अपने 30 घंटे के विस्तारित धरने का समापन करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, ”मैंने बार-बार कहा है कि रामनवमी की किसी भी शोभायात्रा को नहीं रोका जाएगा। मैंने इस संबंध में पुलिस को स्पष्ट निर्देश दिए थे। जहां एक समुदाय अन्नपूर्णा पूजा मना रहा है, वहीं दूसरा रमजान के दौरान रोजा रख रहा है।”

मुख्यमंत्री बनर्जी ने कहा, ”उन्होंने (आखिरी समय में) रास्ता क्यों बदला और एक समुदाय को निशाना बनाने और उस पर हमला करने के लिए अनाधिकृत रास्ता क्यों अपनाया। यदि वे मानते हैं कि वे दूसरों पर हमला करेंगे और कानूनी हस्तक्षेप के माध्यम से राहत प्राप्त करेंगे, तो उन्हें पता होना चाहिए कि जनता एक दिन उन्हें नकार देगी।” हालांकि, भाजपा के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी ने आरोपों को निराधार बताया। पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अधिकारी ने कहा, ”हिंसा के लिए मुख्यमंत्री और राज्य प्रशासन जिम्मेदार हैं।” ममता बनर्जी ने शुक्रवार को दावा किया कि राम नवमी के दिन हावड़ा में हुई हिंसा के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और अन्य दक्षिणपंथी संगठन जिम्मेदार हैं। उन्होंने लोगों से इलाके में शांति बनाये रखने की अपील की। बनर्जी ने बांग्ला समाचार चैनल एबीपी आनंदा से बातचीत में कहा, ”हावड़ा की घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। हावड़ा में हिंसा के पीछे न तो हिंदू थे और ना ही मुस्लिम थे। बजरंग दल और अन्य ऐसे संगठनों के साथ भाजपा हथियारों के साथ हुई इस हिंसा में शामिल थी।”

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights