सहारनपुर (मनीष अग्रवाल)। जनपद में चारों ओर अवैध रूप से दौड़ रही ई-रिक्शा के खिलाफ परिवहन विभाग ने शासनादेश के दिशा निर्देश पर चलाया अभियान । यूपी के मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में वीडियो कान्फ्रेंसिंग द्वारा अपंजीकृत / अनाधिकृत रूप से सचालित ई-रिक्शा वाहनों के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश निर्गत किये गये थे। जिसमे परिवहन आयुक्त, उ०प्र० द्वारा एक अप्रैल से तीस अप्रैल तक पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा सयुक्त रूप से अवैध रूप से सचालित ई-रिक्शा वाहनों के विरूद्ध अभियानात्मक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये है। इसी आदेश पर मंगलवार को परिवहन विभाग में तैनात एम०पी०सिंह सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) सहारनपुर एव वी०वी० शुक्ला द्वारा अपंजीकृत / अनाधिकृत रूप से सचालित ई-रिक्शा वाहनों के विरूद्ध पुलिस एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा जनपद के समस्त थानाक्षेत्र अन्तर्गत अवैध / अपंजीकृत ई-रिक्शा वाहनों के विरूद्ध अभियान चलाया गया। जिसमें परिवहन विभाग द्वारा कुल 36 वाहनों का चालान किया गया, जिन पर 3 लाख 39 हजार रुपये की धनराशि का जुर्माना लगाया गया। वही पुलिस विभाग द्वारा कुल 18। वाहनों का चालान किया गया, जिनपर 2 लाख 15 हजार की धनराशि अधिरोपित की गयी है। पुलिस एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा बताया गया है, कि यह अभियान अभी लगातार माह भर संचालित रहेगा।