उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले से एक रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई है। फिरोजाबाद जिले में एक पति ने अपनी पत्नी को इतनी दर्दनाक मौत दी कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के दौरान डॉक्टर भी कांप उठे।
इतना ही नहीं, खुद पुलिसकर्मियों ने माना कि अब तक उन्होंने पत्नी के साथ इस तरह की क्रूरता की घटना नहीं सुनी थी। पति पर आरोप है कि उसने अपनी पत्नी को बांधकर रखा और फिर उसके चेहरे सहित शरीर के कई अंगों पर दांतों से काटा।
उसने पत्नी को खूब पीटा और जब पिटाई से उसका मन नहीं भरा तो उसने गुदा के रास्ते पत्नी के पेट में बेलन डाल दिया। पोस्टमॉर्टम के दौरान जब डॉक्टरों ने महिला के पेट में बड़ी आंत के पास से बेलन निकाला तो सभी हैरान रह गए।
थोड़ा सा हाल हुआ है फिलहाल इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि पति के भाई और अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। यह पूरी घटना फिरोजाबाद जनपद के मटसेना क्षेत्र के आकलपुर गांव की है।
बताया जा रहा है कि इटावा जिले के शेखूपुर तलैया गांव की रहने वाली 30 वर्षीय रेशमा की शादी 12 साल पहले मटसेना क्षेत्र के आकलपुर गांव निवासी सुरजीत से हुई थी। रेशमा के परिजनों का आरोप है कि उसके ससुराल वाले अक्सर उसे मारा पीटा करते थे।
बताया जा रहा है कि बीते सोमवार को सुरजीत शराब के नशे में अपने घर पहुंचा। इस दौरान उसने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की। मारपीट के दौरान उसने अपनी पत्नी का हाथ-पैर बांध दिया और उसके बाद उसके साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दी।
मृतका के भाई अवधेश का आरोप है कि सोमवार को ग्रामीणों से सूचना मिलने पर जब वे मौके पर पहुंचे तो देखा कि उसकी बहन को बुरी तरह पीटा गया था। साथ ही उसने बताया कि उसकी बहन के चेहरे पर भी कई जगह जख्म थे।
इसके बाद लोग उसे ट्रॉमा सेंटर ले गए, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत के बाद पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर पति को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेशमा के पेट में बड़ी आंत के पास 8 इंच का बेलन मिला। इसे देखकर डॉक्टर हैरान रह गए। आशंका जताई गई कि रोलर पिन को गुदा के रास्ते पेट में डाला गया होगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने सुरजीत के खिलाफ हत्या की धारा बढ़ा दी है। इसके अलावा घटना में सुरजीत का साथ देने वाले उसके भाई की भी तलाश की जा रही है। फिलहाल इस मामले को लेकर पूरे इलाके के लोग हैरान हैं। जिसने भी इस दर्दनाक घटना के बारे में सुना, वह सिहर उठा।