पंजाब पुलिस ने फगवाड़ा के पास से एक NRI शख्स को गिरफ्तार किया है। इंडिया टुडे ने पुलिस सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है। पुलिस की ओर से गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान जसविंदर सिंह पांगली के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि वह फगवाड़ा के पास स्थित जगतपुर जट्टा गांव का रहने वाला है। अमृतपाल सिंह के मरनैया गांव से फरार होने के बाद पंजाब पुलिस की ओर से यह पहली गिरफ्तारी है। कहा जा रहा है कि इस मामले में पुलिस ने और कई लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।

कुछ दिनों पहले अमृतपाल पुलिस को चकमा देकर होशियारपुर से भाग गया था। रविवार को यह गिरफ्तारी इसी सिलसिले में हुई है। मालूम हो कि वारिस पंजाब दे का मुखिया उस वक्त से ही फरार है जब पंजाब पुलिस ने उसके खिलाफ एक्शन शुरू किया। अमृतपाल और उसके सहयोगियों के खिलाफ पुलिस ने पिछले महीने 18 तारीख को कार्रवाई शुरू की थी। मालूम हो कि अमृतपाल को आखिरी बार 28 मार्च को होशियारपुर के मरनैया गांव में देखा गया था। होशियारपुर पुलिस की ओर से सर्च ऑपरेशन का सिलसिला उसी वक्त से जारी है।

रिपोर्ट के मुताबिक, पूछताछ के दौरान पुलिस को भगोड़े अमृतपाल सिंह को लेकर कई अहम सुराग हासिल हुए हैं। साथ ही अमृतपाल के सहयोगी पपलप्रीत को लेकर भी कुछ इनपुट मिले हैं जो कि उसके साथ ही मरनैया गांव से फरार हुआ था। इस आधार पर ऐसा कहा जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में अमृतपाल के मामले को लेकर पुलिस की ओर से कुछ बड़े खुलासे किए जा सकते हैं। इस पूरे मामले को जगतपुर जट्टा गांव में नशीले पदार्थों से जुड़ी हुई सभा से जोड़कर भी देखा जा रहा है। ऐसे में जो लोग उस सभा में मौजूद थे, पुलिस की ओर से उनसे भी लगातार पूछताछ की जा रही है।

पपलप्रीत सिंह को अलगाववादी अमृतपाल सिंह का प्रमुख सलाहकार माना जाता है जो विभिन्न मुद्दों पर उसे सलाह देता रहा है। पिछले कुछ दिनों में अमृतपाल दो वीडियो में नजर आया है और उसकी एक ऑडियो क्लिप भी सोशल मीडिया पर आई है। वीडियो में अलगाववादी को इस बात पर जोर देते हुए सुना जा सकता है कि वह भगोड़ा नहीं है और जल्दी ही सबके सामने आएगा। उसने इन अफवाहों को खारिज किया कि वह अपने समर्थन को लेकर बातचीत कर रहा है। उसने ‘अकाल तख्त’ से सिख समुदाय से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए ‘सरबत खालसा’ बुलाने को कहा। मालूम हो कि पंजाब पुलिस 18 मार्च को जालंधर में पुलिस कार्रवाई के दौरान अमृतपाल के फरार होने के बाद से ही हाई अलर्ट पर है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights