पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज आने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर से भारतीय सेना ने पाकिस्तानी ड्रोन को भारतीय सीमा के भीतर मार गरिया है। बुधवार को बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने साझा ऑपरेशन चलाया, इस दौरान पाकिस्तनी ड्रोन ने भारतीय एयरस्पेस का उल्लंघन किया। यह घटना भैनी राजपूताना गांव की है।
रिपोर्ट के अनुसार बुधवार की रात को जब जवान पेट्रोलिंग कर रहे थे, इसी दौरान उन्होंने ड्रोन की आवाज सुनी और इसपर फायर कर दिया। जिसके बाद इस ड्रोन की तलाश शुरू की गई। यह ड्रोन खेत में क्षत्रिग्रस्त पाया गया।
यह ड्रोन डीजेआई मैट्रिस 300आरटीके सीरीज का क्वाडकॉप्टर है। हालांकि अभी तक इस ड्रोन से किसी भी तरह की आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं की गई है। सीमा सुरक्षा बल इस क्षेत्र में लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहा है।