राष्ट्रीय राजधानी में सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कराने वाले एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन विद्यार्थियों की मौत के मामले में जमानत पाने वाले एसयूवी चालक की पत्नी ने बृहस्पतिवार को कहा, ‘‘हमें न्यायिक प्रणाली पर पूरा भरोसा है।’’
इससे पहले दिन में, शहर की एक अदालत ने मनुज कथूरिया की जमानत याचिका यह कहते हुए स्वीकार कर ली कि उसे मामले में ‘‘अति-उत्साह में फंसाया गया’’ है। अदालत ने यह राहत तब प्रदान की जब अभियोजन पक्ष ने अदालत को सूचित किया कि उसने एसयूवी चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के आरोप को हटाने का फैसला किया है।
शिमा कथूरिया ने ‘पीटीआई-वीडियो’ से कहा, ‘‘हम बहुत खुश हैं। मनुज घर आने वाले हैं। जैसा कि मैंने पहले कहा था, हमें न्यायिक प्रणाली पर पूरा भरोसा है। पिछले पांच दिन हमारे लिए मुश्किल भरे रहे हैं।’’
मनुज कथूरिया पर आरोप था कि उनकी ‘फोर्स गोरखा’ कार के जलमग्न सड़क से गुजरने के कारण पानी कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में घुस गया, जिससे तीन विद्यार्थियों की मौत हो गई।