अगर टमाटर की बढ़ती हुई कीमतों से परेशान है जो अपके घर का बजट बिगाड़ रही है ।तो आज आप के लिये एक खुशखबरी है जो आपके चेहरे पर खुशी ला देगी और आपकी चिंता भी कम कर देगी।टमाटर की बढ़ती हुई कीमतों के बीच केंद्र सरकार का एक बड़ा फ़ैसला आया है की शुक्रवार यानी आज से राजधानी दिल्ली और कुछ अन्य शहरों मे रियायती दरो पर टमाटर उपलब्ध कराएगी जिसकी वजह से टमाटर की कीमत मे कुछ कमी आयेगी। पिछ्ले कुछ दिनो से टमाटर की कीमत आसमान छू रही थीं । कुछ शहरो मे इसकी कीमत तो 200 रुपये किलो हो गयी थी ,जो आम आदमी की पहुच से बाहर थी। सलाद से तो टमाटर गायब ही हो गया था और सब्जी मे भी कम ही डाला जा रहा था।
जानकारी के मुताबिक नोएडा में रजनीगंधा चौक पर मौजूद एनसीसीएफ ऑफिस में टमाटर बेचा जाएगा। इसके अलावा ग्रेटर नोएडा और अन्य स्थानों पर मोबाइल वैन के जरिये से टमाटर बेचे जाएंगे। इन शहरों के आलावा अन्य शहर जैसे लखनऊ,कानपुर,और जयपुर शहरों मे भी वीकेंड पर टमाटर की बिक्री शुरु करेगी।लोगों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने सहकारी समितियों, एनसीसीएफ और नाफेड को टमाटर बेचने का आदेश दिया है।
ऐसा पहली बार हो रहा है जब टमाटर खुदरा बाजार से खरीदेंगे और बचेंगे।सरकार ने ये कदम तब भी उठाया था जब प्याज की कीमतें आसमान छू रही थी। फिलहाल ये काम सरकार के लिये चुनौतीपूर्ण होने वाला है क्योंकि टमाटर एक ऐसी सब्जी है जो जल्द ही खराब हो जाती है ।
महानगरों मे टमाटर की खुदरा कीमत सबसे अधिक 150 रुपये प्रति किलोग्राम ,कोलकाता मे 137 रुपये किलो,चेन्नई मे 123 रुपये किलो,कारोबारी नगरी मुंबई मे 137 रुपये किलोग्राम की दर से बिका है । आमतौर पर जुलाई से लेकर अक्टूबर के महिनों दौरान टमाटर की कीमतों मे तेजी आती है । चूँकि ये कम उत्पादन वाले महीने होते है । मंत्रालय का कहना है कि महाराष्ट्र के नासिक जिले से जल्द ही नई फसल आने की उम्मीद है जिसका असर कीमत पर भी देखने को मिलेगा।