लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने ओम बिरला के लोकसभा स्पीकर बनने पर तंज कसा है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ओम बिरला को घटिया स्पीकर बताया है। इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर ने तरह-तरह के कमेंट किया है।
नेहा सिंह राठौर ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा, “लोकसभा का स्पीकर किसने लगवाया है? बेहद घटिया स्पीकर है। उसकी क्वालिटी लोकसभा लायक नहीं है। बीच-बीच में मीठी आवाज आती है अचानक फिर बिगड़ जाता है। कौन सी कंपनी का स्पीकर है भाई? किसने ट्यून किया है?”
एक यूजर ने लिखा, “वो स्पीकर है तुम्हारे हसबैंड नहीं, जिन्हें फर्क पड़ेगा तुम्हारे ट्वीट से।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “BJP कंपनी का स्पीकर हे RSS ने किया है तो खराबी तो होगी ही और चीन से इस कंपनी का अच्छा संबंध है तो घटिया क्वालिटी तो होगी ही।” एक यूजर ने लिखा, “आरएसएस की शाखा का प्रोडक्ट है।”