राजधानी दिल्ली में नेहरू मेमोरियल संग्रहालय का नाम बदलकर प्राइम मिनिस्टर म्यूजियम एंड लाइब्रेरी सोसाइटी कर दिया गया है। जिसको लेकर कांग्रेस मोदी सरकार पर हमलावर है। अब इस मामले में कांग्रेस सांसद राहुल का बयान सामने आया है।
दरअसल राहुल गांधी गुरुवार को लद्दाख की यात्रा पर रवाना हुए। इस दौरान जब वो एयरपोर्ट पहुंचे, तो मीडियाकर्मियों ने उनसे नेहरू संग्रहालय को लेकर सवाल पूछा। जिस पर उन्होंने कहा कि नेहरू जी की पहचान उनके कर्म हैं, उनका नाम नहीं।