बड़ा बाईपास पर डोहरा गौटिया निवासी मीना देवी और उनके बेटे नेत्रपाल की बेरहमी से हत्या करने के आरोपी राशिद की कहानी को नेत्रपाल की बहन ने झूठा बताया है। बहन ने प्रेम प्रसंग से भी इन्कार किया है और उसने कहा कि वह राशिद उसके पीछे पड़ा था। उसने राशिद से शादी से भी इन्कार कर दिया था। उसने मांग की है कि राशिद को मौत की सजा दी जाए।
बता दें कि बीते दिनों बड़ा बाईपास पर 26 जनवरी की रात नेत्रपाल और उसकी मां मीना देवी की राशिद ने हथौड़े से वार कर हत्या कर दी थी। शुक्रवार को नेत्रपाल की बहन सुमन ने बताया कि वर्ष 2018 में उसके घर में टाइल्स लगाई गईं थी। उसी दौरान उसकी पहचान राशिद से हो गई थी। बताया कि प्रेम प्रसंग जैसी कोई बात नहीं थी। राशिद उसे लगातार परेशान कर रहा था। उन्होंने छह साल तक इस बारे में घर में इसलिए नहीं बताया ताकि कोई विवाद न हो।
करीब एक महीने से राशिद ब्यूटीपार्लर पर भी आकर परेशान करने लगा, तब उसने वहां जाना भी बंद कर दिया। बताया कि राशिद ने उससे शादी के लिए कहा, तब उसने इन्कार कर दिया था। इससे वह रंजिश मानने लगा। घटना के दूसरे दिन मानसिक स्थिति सही न होने के कारण पुलिस के सामने कुछ नहीं बोल सकी। बताया कि वह राशिद को पसंद नहीं करती थी, यदि करती तो उससे शादी कर सकती थी।