नूंह: नूंह जिले में जलाभिषेक के दौरान ड्यूटी पर तैनात सब इंस्पेक्टर हकमुद्दीन की हार्ट अटैक से मौत हो गई। हकीमुद्दीन बड़कली चौक पर आरएएफ के साथ तैनात थे।
बता दें कि हरियाणा में नूंह में विश्व हिंदू परिषद, सर्वजातीय हिंदू महापंचायत और बजरंग दल के आह्वान पर हिंदू संगठन आज फिर ब्रजमंडल यात्रा निकालने पर अड़े हैं। हरियाणा सरकार और नूंह जिला प्रशासन ने इस यात्रा के लिए परमिशन नहीं दी थी। हालांकि आज सुबह प्रशासन ने नल्हड़ मंदिर में जलाभिषेक के लिए साधु-संतों और विश्व हिंदू परिषद के लोगों को परमिशन दी। जिसके बाद पुलिस नूंह बाइपास से पुलिस तीन गाड़ियों से 51 लोगों को मंदिर के लिए लेकर निकली। जिन्होंने पटौदी आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव और विश्व हिंदू परिषद के आलोक कुमार राय की अगुआई में जलाभिषेक किया।