बिहार की राजनीति में इन दिनों राजनीतिक उलटफेर जारी है। बिहार में महागठबंधन सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। बीते दिन से जारी सियासी गहमागहमी के बीच माना जा रहा है कि आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस्तीफा देकर एनडीए की नई सरकार बनाएंगे। बीजेपी ने रविवार को सुबह 9 बजे बैठक बुलाई है। वहीं, जेडीयू की सुबह 10 बजे विधानमंडल दल की बैठक होने जा रही है। बताया जा रहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज शाम 4 बजे 9वीं बार सीएम पद की शपथ ले सकते हैं।
नीतीश कुमार शाम 4 बजे लेंगे सीएम पद की शपथ
सूत्रों ने बताया कि नीतीश कुमार आज 10 बजे मुख्यमंत्री आवास में जेडीयू विधायक दल की बैठक करेंगे। उसके बाद फिर एनडीए विधायक दल की बैठक होगी। खबरों के अनुसार 12 बजेे तक नीतीश कुमार सीएम पद से इस्तीफा दे देंंगे।. इसके बाद नीतीश कुमार आज 4 बजे मुख्यमंत्री पद का शपथ लेंगे।
सुशील मोदी बनेंगे डिप्टी सीएम!
सूूत्रों के मुुताबिक सीएम नीतीश कुमार चाहते हैं कि नई सरकार के गठन में सुशील मोदी को एक बार फिर डिप्टी सीएम पद दिया जाए। राजद से गठबंधन से पहले जब नीतीश कुमार बीजेपी के साथ थे तो तब डिप्टी सीएम के पद पर तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी रही। बता दें कि नीतीश कुमार के साथ सुशील मोदी कई बार सरकार में डिप्टी सीएम बन चुके है।
‘बिहार में बहार हे, बिना मांझी सब बेकार है’
जारी सियासी उठापटक के बीच हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) नेता जीतन राम मांझी के आवास के बाहर लगाए गए पोस्टर, जिन पर लिखा है, बिहार में बहार है, बिना मांझी सब बेकार है। सूत्रों के अनुसार, बीजेपी ने सभी विधायकों से हस्ताक्षर ले लिए। माना जा रहा है कि अब राजभवन में इनको पेश किया जा सके।
बिहार विधानसभा में दलगत स्थिति
1. राजद: 79
2. भाजपा: 78
3. जदयू: 45
4. कांग्रेस: 19
5. माले: 12
6. हम: 04
7. सीपीआई: 02
8. सीपीएम: 02
9. एआईएमआईएम: 01
10. निर्दलीय: 01
कुल -243 सीटें