निकाय चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ताकत झोंक दी है। शुक्रवार को बीजेपी प्रत्याशी के लिए उन्होंने सीतापुर मे जनसभा कर वोट मांगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव हमारे लिए किसी देवासुर संग्राम से कम नहीं है।

सीएम योगी ने निकाय चुनाव में भाजपा को जिताने की अपील करते हुए कहा, डबल इंजन की सरकार तेजी से विकतास कर रही है। निकाय चुनाव में जीत इसमें तीसरा इंजन लगा देगी। ट्रिपल इंजन के लगने से हर गांव, गली, किसान, नौजवान तक सभी सुविधाएं पहुंचेंगी।

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा, ”दुनिया में सबसे पुराना इतिहास सीतापुर जनपद के नैमिषारण्य का है। यह स्थान हमारे लिए हमेशा अत्यंत आस्था का केन्द्र बिन्दु रहा है। सीतापुर की धरती पर महर्षि दधीचि ने अपनी अस्थिदान कर इन्द्र को जो वज्र प्रदान किया था, उसने देवाताओं को विजय प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहन किया था। आज हो रहे निकाय चुनाव भी हमारे लिए किसी देवासुर संग्राम से कम नहीं है। इससे दानव रूपी भ्रष्टाचारियों, माफियाओं, अपराधियों को दरकिनार करने में मदद मिलेगी।”
सीएम योगी ने कहा, पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की वैश्विक स्तर पर पहचान हो रही है। दुनिया में सम्मान मिल रहा है। योजनाओं का लाभ लोगों को बिना भेदभाव के मिल रहा है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights