जयंत चौधरी की अगुवाई वाली राष्ट्रीय लोकदल ने उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने बागपत नगर पालिका सीट से रियाजुद्दीन को आरएलडी प्रत्याशी बनाया है। शामली नगर पालिका से विजय कुमार कौशिक पार्टी के उम्मीदवार होंगे।
RLD प्रवक्ता रोहित अग्रवाल ने शनिवार शाम उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट ट्विटर पर शेयर की। लिस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, गठबंधन के तहत राष्ट्रीय लोकदल की ओर से नगर निगम, पालिका और नगर पंचायत के लिए इन प्रत्याशियों के नाम घोषित किए जा रहे हैं।
RLD ने अपने प्रभाव वाले मथुरा, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, गाजियाबाद, बिजनौर, मेरठ, आगरा, अमरोहा, मुराबादाबाद और गौतमबुद्धनगर की सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है। रालोद की पहली लिस्ट में मुस्लिमो की अच्छी भागेदारी दिख रही है। 31 में से 16 सीटों पर पार्टी ने मुस्लिमों को टिकट दिया है।

