आकाशी बिजली की चपेट में आकर करने वाले शख्स के साथ पांच अन्य लोग भी मौजूद थे। ऐसे में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से वह लोग भी झुलस गए। गंभीर रूप से झुलस हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दरअसल, मंगलवार की मध्य रात्रि में मिर्जापुर जनपद में मूसलाधार बारिश हुई। बताया जा रहा है कि इस दौरान गोपालपुर मड़गुड़ा के के रहने वाले 6 लोग मछली पकड़ने के लिए रात में घर से निकले थे।
मछली पकड़ने के लिए गए 29 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार 33 वर्षीय पिंटू निषाद, 21 वर्षीय सतीश निषाद, 32 वर्षीय प्रमोद कुमार, 33 वर्षीय दीपावली निषाद और 23 वर्षीय अजय कुमार रात अधिक होने के चलते नाव पर ही सो गए।
बताया जा रहा है कि दौरान मध्य रात्रि में मूसलाधार बरसात होने लगी। बरसात होने के दौरान नाव पर सो रहे सभी लोग पॉलीथिन और लिए। इसी दौरान तेज धमाके के साथ आकाशीय बिजली वहां गिरी और नाव में सो रहे सभी लोग झुलस गए।
इस दौरान गंभीर रूप से झुलस गए धर्मेंद्र कुमार को चारपाई पर लेकर लोग एंबुलेंस के पास पहुंचे उसके बाद एवं पुलिस उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विंध्याचल लेकर गई जहां डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद मंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।
मंडलीय अस्पताल में पहुंचने के बाद डॉक्टरों द्वारा धर्मेंद्र को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं उसके साथ के अन्य लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आने से झुलस गए उनका इलाज चल रहा है।
इसी तरह मिर्जापुर जनपद के मजमा विकासखंड के हीरापुर गांव निवासी महेंद्र दुबे का कच्चा मकान मंगलवार की देर रात्रि में भारी बरसात के चलते धराशाई हो गया। मकान मालिक का कहना है कि भीषण बरसात को देखते हुए परिवार के सभी सदस्य मकान से बाहर निकले थे इसी दौरान मकान गिर गया।
उनके द्वारा यह भी बताया गया कि इस घटना में परिवार के किसी सदस्य को चोट नहीं आई है लेकिन मकान में रखा घर गृहस्थी का सामान उसमें दबकर नष्ट हो गया है। महेंद्र दुबे ने यह भी कहा कि पीएम आवास के लिए उन्होंने आवेदन किया था लेकिन निरीक्षण करने के बाद भी उनका पीएम आवास पास नहीं हो सका है जिसके चलते वे लोग कच्चे मकान में ही रहते थे।