बुढ़ाना: किसान सेवा सहकारी समिति में प्रबंध कमेटी के सदस्यों के निर्वाचन हेतु 18 मार्च को मतदान होना है। समिति में विपक्ष के नेताओं ने सत्ता के दबाव में नामांकन निरस्त होने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।
किसान सेवा सहकारी समिति पर होने वाले चुनावों के अंतर्गत 14 मार्च को भैसाना गांव से संचालक पद पर धर्मवीर ने नामांकन दाखिल किया था। बुधवार को चुनाव अधिकारी द्वारा नामांकन पत्रों की जांच के बाद प्रत्याशियों के नामों की सूची चस्पा की गई। जिसमें धर्मवीर के नामांकन में प्रस्तावक का क्रमांक सही ना होने का हवाला देते हुए नामांकन निरस्त कर दिया गया। सूचना पर सपा नेता सुबोध त्यागी, राशिद अजीम, प्रताप त्यागी, मुकुल मित्तल, जगबीर प्रधान, ऋतिक, मिंटू आदि के साथ धर्मवीर सिंह सहकारी समिति पर पहुंचे। धर्मवीर ने बताया कि दोपहर तीन से पांच बजे तक वैध नामांकन का प्रदर्शन किया जाना था। लेकिन चुनाव अधिकारी समय से पहले ही समिति से चले गए। धर्मवीर सिंह ने गलत तरीके से नामांकन निरस्त करने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि समिति में चुनाव अधिकारी मौजूद ना होने के कारण उन्होंने समिति सचिव रवि बालियान को शिकायती पत्र दिया है। चुनाव अधिकारी अवनीश कुमार ने बताया कि प्रस्तावक का क्रमांक सही ना होने के कारण बुढ़ाना से सैय्यद बाबर और भैसाना से धर्मवीर का नामांकन निरस्त हुआ है। कोई पक्षपात नही हुआ है और नियमानुसार कार्रवाई की गई है। किसी को कोई शिकायत हो तो समिति पर एमडी को शिकायती पत्र दिया जा सकता है।