कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह के लिए राहत भरी खबर है। दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को पहलवानों के मामले में दिल्ली की रॉउज एवन्यू कोर्ट और पटियाला हाउस कोर्ट में चार्जशीट फाइल की। जिसमें नाबालिग के यौन शोषण के मामले में उनको क्लीनचिट मिल गई।

दरअसल 6 महिला पहलवान और एक नाबालिग पहलवान ने बृज भूषण के खिलाफ यौन शोषण के आरोप लगाए थे। जिस पर दिल्ली पुलिस ने कोर्ट के निर्देश पर FIR दर्ज की। गुरुवार को बालिग पहलवानों के मामले में रॉउज एवन्यू कोर्ट में चार्जशीट पेश की गई, जबकि नाबालिग के मामले में पटियाला कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की गई।

नाबालिग मामले की चार्जशीट के मुताबिक आरोपों की गहन जांच की गई, लेकिन WFI चीफ के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला। ऐसे में जांच टीम की ओर से पटियाला हाउस कोर्ट में केस को रद्द करने के लिए रिपोर्ट लगाई गई। इस पर अब अगली सुनवाई 1 जुलाई को होगी।

वहीं चार्जशीट दाखिल करने के बाद दिल्ली पुलिस ने कहा कि POCSO मामले में जांच पूरी होने के बाद, हमने शिकायतकर्ता यानी नाबालिग के पिता और स्वयं पीड़िता के बयानों के आधार पर मामले को रद्द करने का अनुरोध किया है। इसको लेकर धारा 173 CrPC के तहत रिपोर्ट भी कोर्ट में पेश की गई।

अभी कुछ दिनों पहले नाबालिग पहलवान अपने बयान से पलट गई थी। उसने कहा था कि काफी मेहनत के बाद उसका चयन नहीं हुआ, ऐसे में वो डिप्रेशन में थी। इस वजह से उसने गुस्से में WFI चीफ पर आरोप लगाए। वहीं मामला नाबालिग का था, ऐसे में POCSO एक्ट की धाराएं भी लगी थीं, जिसे अब हटा लिया गया है।

पहलवानों ने कई दिनों तक जंतर-मंतर पर धरना दिया, लेकिन 28 मई को उनको वहां से हटा दिया गया। इसके बाद उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह और खेल मंत्री के साथ बैठक की। दोनों से आश्वसन मिलने के बाद उन्होंने अपने प्रदर्शन को टाल दिया था।

कुल 6 शिकायतें बृज भूषण के खिलाफ हुई थीं। जिसमें महिला पहलवानों ने आरोप लगाए कि WFI चीफ ने उनको गलत जगहों पर छुआ। एक महिला पहलवान ने कहा था कि उनको बृज भूषण ने अपने कमरे में खींचने की कोशिश की थी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights