अपने मित्र से मिलने पाकिस्तान गई राजस्थान के अलवर की 34 वर्षीय एक विवाहित महिला अंजू का एक नया वीडियो सामने आया है। दरअसल, पाकिस्तान दोस्त नसरुल्ला से निकाह के बाद अब अंजू को रिश्तेदार महंगे-महंगे गिफ्ट दे रहे है। अंजू ने पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में फातिमा बनकर अपने फेसबुक फ्रेंड नसरुल्ला से कर निकाह लिया था.
नए वीडियो में अंजू और नसरुल्ला खड़े दिखाई दे रहे हैं, और उनके रिश्तेदार और परिजन आकर गिफ्ट दे रहे हैं जिसमें एक बिजनेसमैन ने उन्हें 40 लाख का महंगा घर भी गिफ्ट कियआ। इस वीडियो में एक व्यक्ति अंजू के डॉक्यूमेंट्स भी चैक करते हुए दिखाई दे रहे हैं। उधर, अंजू के भारतीय पति और पिता बेहद नाराज है उनका कहना है कि वह अब उनकी बेटी नहीं है और उसे भारत में वापिस न आने दें।
इससे पहले भिवाड़ी की अंजू के पति ने कहा कि वह कानूनी राय लेकर उसे तलाक देंगे और सरकार से उसके वीजे पर साइन के बारे में जांच की मांग करेंगे। उन्होंने यह बात आज पत्रकारों के समक्ष कही। अरविंद ने बताया कि मेरी बात नहीं हुई है लेकिन यह बात सामने आ गई है जिस तरह से वीडियो जारी हो रहे हैं कि उसने निकाह कर लिया है और बच्चों से भी कोई बातचीत नहीं हो रही है।
अंजू और उसके पाक प्रेमी के लगातार बयान बदले जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह तो तय है कि निकाह हो चुका है। अंजू लगातार झूठ बोल रही है। वीजा पर मेरे साइन नहीं है और कौन उसके साथ दिल्ली गया किस तरह उसने बीजा बनवाया ।यह सब जांच का विषय है और बिना तलाक के उसने कैसे शादी कर ली।
पाकिस्तान से एक वीडियो जारी हुआ जिसमें अंजू का प्रेमी नसरुल्ला कह रहा है कि शादी नहीं की है के सवाल पर उन्होंने कहा कि वो झूठ बोल रही है और मैं तो अंजू को स्वीकार नहीं करूंगा और बच्चे तय करेंगे। मेरी बेटी भी अपनी मां के साथ रहने के लिए मना कर रही है।
उल्लेखनीय है कि भिवाड़ी के अंजू अपने पति अरविंद और दो बच्चो को छोड़कर पाकिस्तान में रह रहे अपने प्रेमी नसरुल्लाह से मिलने पहुंच गई और यह जानकारी उसने पाकिस्तान में पहुंचने के बाद अपने पति और परिचितों को दी। उसके दूसरे दिन ही यह वीडियो वायरल होने लगा कि उसने निकाह कर लिया है और जिस संबंध में पाकिस्तान की न्यायालय को भी अवगत कराया गया है। धर्म परिवर्तन कर अंजू से वह फातिमा बन गई हैं। उसके बाद लगातार देश की मीडिया में यह मामला पूरी तरह चर्चा में आ गया क्योंकि पिछले माह पाकिस्तान की सीमा हैदर बिना वीजा और गैरकानूनी तरफ तरीके से भारत में आई और नोएडा के सचिन मीणा से उसने शादी की।