नशे के खिलाफ अभियान को जारी रखते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर, बड़गाम और शोपियां में 7 तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से भारी मात्रा में प्रतिबंधित मादक पदार्थ और अन्य सामग्री बरामद हुई है।
जानकारी के अनुसार पुलिस स्टेशन खन्यार की टीम ने बिशम्बर नगर इलाके में गश्त के दौरान 2 संदिग्ध व्यक्तियों को रोका। तलाशी लेने पर पुलिस को उनके पास से बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद हुआ। इनकी पहचान इमरान अहमद गनी निवासी नई बस्ती, अनंतनाग और आबिद हमीद निवासी दागपोरा खानबल, अनंतनाग के रूप में हुई।

वहीं एक अन्य मामले में पुलिस स्टेशन निशात की पुलिस टीम ने शेख मोहल्ला में नाके चैकिंग के दौरान तलाशी लेने पर एक व्यक्ति के कब्जे से 50 ग्राम चरस जैसा पदार्थ बरामद किया। व्यक्ति की पहचान उमर फारूक शेख, निवासी शेख मोहल्ला ब्रेन, निशात के रूप में हुई है।

बड़गाम में कार्रवाई करते हुए पुलिस स्टेशन बीरवाह की टीम ने गांव लोलीपोरा में नाके के दौरान 3 संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा। तलाशी लेने पर पुलिस को उनके कब्जे से 368 ग्राम चरस पाउडर, 49 ग्राम चरस की स्टिक्स, 112 प्रतिबंधित गोलियां, 2520 रुपए नकदी और 2 मोबाइल फोन बरामद हुए। जिन्हें मौके पर गिरफ्तार कर लिया, तीनों तस्करों की पहचान बिलाल अहमद भट, रऊफ अहमद भट, दोनों निवासी उतलीगाम बीरवाह और मुख्तार अहमद नजार, निवासी छेवदारा के रूप में हुई है।

वहीं शोपियां में कार्रवाई के दौरान पुलिस और सी.आर.पी.एफ. (14 बटालियन) की संयुक्त टीम ने दारामदोरा कीगम गांव में एक घर की तलाशी के दौरान 16.700 किलोग्राम चरस बरामद की। संलिप्त घर इम्तियाज अहमद हुरा, निवासी दारामदोरा कीगम का है।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights