मुजफ्फरनगर में बुधवार को 231 करोड़ की लागत की सड़क और निर्माणकारी परियोजनाओं का शुभारंभ बुधवार को किया जाएगा। चरथावल में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान पहुंचे। बताया कि 52 करोड़ की लागत से मुजफ्फरनगर थानाभवन मार्ग का निर्माण भी होगा।
मुजफ्फरनगर के चरथावल में बड़े कार्यक्रम की तैयारी चल रही है। बुधवार को चरथावल में 231 करोड़ की विभिन्न विकास एवं निर्माणकारी परियोजनाओं का शुभारंभ होगा। तैयारियों का जायजा लेने चरथावल पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान ने बताया कि बुधवार को शिलान्यास और उद्घाटन कार्यक्रम में प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी पहुंच रहे हैं।
उन्होंने बताया कि सालों से मुजफ्फरनगर थानाभवन मार्ग जर्जर अवस्था में है। इसके चौड़ीकरण के प्रयास किए जा रहे थे। डॉ. संजीव बालियान ने बताया कि सेंट्रल रोड फंड से 52 करोड़ की लागत से मुजफ्फरनगर थानाभवन मार्ग चौड़ीकरण की स्वीकृति मिली है।
उन्होंने बताया कि मार्ग चौड़ीकरण के शिलान्यास के लिए पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी बुधवार को चरथावल आ रहे हैं। बताया कि प्रधानमंत्री के 9 वर्ष पूर्ण होने पर विकास का रोडमैप भी प्रदर्शित किया जाएगा। केंद्रीय राज्यमंत्री ने चरथावल पहुंचकर बुधवार के कार्यक्रम की तैयारियों के बारे में स्थानीय नेताओं से जानकारी ली।