बीजापुर। एक तरफ जहां एक ओर महिला सशक्तिकरण का संदेश देने कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी का बस्तर प्रवास हो रहा है, तो वहीँ दूसरी ओर नक्सलियों का उत्पात खत्म ही नहीं हो रहा है। बीजापुर गंगालूर मार्ग पर पदेडा के पास नक्सलियों ने गुरूवार को गिट्टी ले जाते दो टिप्परों को आग के हवाले कर दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, घटना दोपहर एक बजे की बताई गई है। गीदम से एटेपाल सड़क निर्माण के लिए गिट्टी लेकर जाते दो टिप्परो को भी सशस्त्र नक्सलियों ने पदेड़ा के पास अमराई में गाड़ियों को रोक कर आग के हवाले कर दिया।
बताया जा रहा है कि इस दौरान सड़क पर चलने वाले राहगीरों को नक्सलियों ने रास्ते में ही रोक दिया। मोबाइल फोन पर फोटो लेने की कोशिश करने वालों से फोन छीन लिए गए हैं।
इस मामले को लेकर बीजापुर हेडक्वार्टर डीएसपी लेकाम ने पत्रिका से कहा कि आगजनी घटना की जानकारी मिली है। डिटेल अभी नही है, मिलते ही साझा की जाएगी।