कर्नाटक विधानसभा चुनाव में वोटिंग के सिर्फ चार दिन हैं। चुनाव प्रचार में कांग्रेस मतदाताओं को लुभाने के लिए लगातार वादे कर रही है। कर्नाटक में कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार के नए हनुमान मंदिर के वादे पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहाकि, तुष्टिकरण की राजनीति कांग्रेस को इतना डूबाती है और इतना गिराती है कि फिर संभले नहीं संभल पाती है। कभी बाटला हाउस कांड के आतंकवादियों के घर जाकर सोनिया गांधी फूट-फूट कर रोती हैं। कभी मोदी जी को मौत का सौदागर कहती हैं…कभी बजरंग बली के खिलाफ ही कांग्रेस पार्टी खड़ी हो जाती है। जब इन्होंने हिंदू आतंकवाद कहा कांग्रेस को मुंह की खानी पड़ी है। कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि, भाजपा की हनुमान मंदिर का लेकर स्थिति साफ नहीं है। भगवान हनुमान के विचारों को पहुंचाने के लिए हम हर तालुका पर जागरूकता फैलाएंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग बजरंगबली के रास्ते पर चले। हमारी सरकार बनने पर पूरे राज्य में जगह-जगह हनुमान मंदिर बनवाएंगे।