फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ अभी रिलीज नहीं हुई है, इसके ट्रेलर को लेकर ही घमासान मचा हुआ है। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। शशि थरूर ने ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर ट्विटर पर पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म की आलोचना की। थरूर ने ट्वीट किया, ”यह ‘आपकी’ केरल स्टोरी हो सकती है, यह ‘हमारी’ केरल स्टोरी नहीं है। फिल्म 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। सुदीप्तो सेन ने इस फिल्म की कहानी लिखी है और इसे निर्देशित किया है।

फिल्म केरल में 32 हजार महिलाओं के लापता होने की सच्ची घटना पर आधारित है। इसमें दावा किया गया है कि लापता महिलाओं का धर्मांतरण किया गया और उन्हें कट्टरपंथी बनाया गया। साथ ही इन महिलाओं को भारत और दुनिया में आतंकी गतिविधियों में उन्हें लगाया गया। वहीं केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने ‘द केरल स्टोरी’ के निर्माताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि वे फिल्म के जरिये ‘लव जिहाद’ का मुद्दा उठाकर राज्य को धार्मिक अतिवाद के केंद्र के रूप में पेश करने संबंधी संघ परिवार के एजेंडे का प्रचार कर रहे हैं।
विजयन ने कहा कि ‘लव जिहाद’ जैसे विषय को अदालतें, जांच एजेंसियां और यहां तक कि केंद्रीय गृह मंत्रालय भी खारिज कर चुका है। उन्होंने कहा कि हिंदी फिल्म का ‘ट्रेलर’ पहली नजर में ऐसा मालूम होता है कि मानो इसे सांप्रदायिक ध्रुवीकरण पैदा करने और राज्य के खिलाफ नफरत फैलाने के कथित उद्देश्य से ‘जानबूझकर निर्मित’ किया गया है।