मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दो दिवसीय दौरे पर मथुरा आएंगे। भाजपा के महासम्पर्क अभियान के अंतर्गत वह शहर के बीएन पोद्दार इंटर कॉलेज में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही वह मथुरवासियों को 122 करोड़ की 41 परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी 86 करोड़ की 39 परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।
बता दें कि शनिवार शाम साढ़े 4 बजे सीएम मथुरा आएंगे और सबसे पहले वह जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा को संबोधित करने के बाद वह यूपी ब्रज तीर्थ परिषद के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे और उसके बाद बोर्ड की बैठक लेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर लाइट एण्ड साउंड शो का लोकार्पण करेंगे और उसके बाद धरातल पर चल रहे विकास योजनाओं के स्थानीय निरीक्षण के लिए रात सवा नौ बजे निकलेंगे।
शनिवार को मथुरा शहर का रूट डायवर्ट रहेगा। यदि आप शहर की ओर जाने की सोच रहे हैं तो उससे पहले रूट डायवर्जन को अच्छे से समझ लें। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर आज शहर में छोटे-छोटे वाहन नहीं जा सकेंगे। वहीं, वीवीआइपी मूवमेंट के समय ऑटो, ई-रिक्शा समेत सभी तरह की गाड़ियों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। यातायात विभाग ने मुख्यमंत्री की सुरक्षा को देखटे हुए शहर में रूट डायवर्जन का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री की आयोजित जनसभा में आने वाली गाड़ियों के लिए पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है। बता दें कि यह व्यवस्था शहर के बीएन पोद्दार कॉलेज में किया गया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights