उत्तर प्रदेश के कुशीगनर जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां दो दोस्तों की एक साथ सड़क हादसे में मौत हो गयी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक, कप्तानगंज के ग्राम सभा कुंदूर निवासी 19 वर्षीय सुदामा पुत्र हरिनारायण निषाद व 18 वर्षीय आदित्य दोनों गहरे दोस्त थे। शनिवार को सुदामा और आदित्य बाइक से घर का कुछ सामान लेने निकले थे। घना कोहरा था। इसी बीच वे किसी वाहन की चपेट में आ गये। स्थानीय लोगों ने दोनों को कप्तानगंज सीएचसी पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। कप्तानगंज थाने के प्रभारी एसओ सूर्यभान यादव ने बताया कि दोनों मृतकों का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। सुदामा और आदित्य की दोस्ती पूरे क्षेत्र में चर्चित थी। दोनों एक साथ हैदराबाद काम करते थे। गांव में ही एक साथ रहते थे। हरिनारायण का इकलौता बेटा सुदामा हैदराबाद में पेंटिंग का काम करता था। आदित्य भी अपने घर का कमाऊ बेटा था। घर पर पिता सुभाष गुप्ता अपने मझले पुत्र 16 वर्षीय नितिन, 14 वर्षीय विनय और पत्नी सरिता देवी के साथ रहते हैं।