सहारनपुर (मनीष अग्रवाल)। एसपी सिटी ने आज प्रेस वार्ता में बताया कि थाना कोतवाली देहात प्रभारी निरीक्षक चन्द्रसैन सैनी एव पुलिस द्वारा हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए 04 अभियुक्तगण गिरफ्तार, कब्जे/निशानदेही पर मृतक का पर्स, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, मृतक वसीम के 02 फोटो व 3110/- रुपये नगद बरामद किये। मामला है 10 माह पहले दिनाँक 08.02.2024 का जहाँ वादी इनाम पुत्र मासूक नि० ग्राम ततारपुर थाना गंगोह जनपद सहारनपुर द्वारा थाना उपस्थित आकर एक लिखित तहरीर बाबत वादी का पुत्र वसीम जो ट्रक पर ड्राईवरी का कार्य करता था की अज्ञात व्यक्तियो द्वारा अम्बाला बाईपास पर स्थित अजय व मन्नत ढाबे के मध्य स्थित खेत मे गला घोटकर हत्या की दी गयी है। इस सूचना पर थाना को० देहात जनपद सहारनपुर पर मु0अ0सं0 48/24 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर द्वारा उपरोक्त घटना का संज्ञान लेकर घटना के अनावरण व अभियुक्तो की शीघ्र गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु आदेश-निर्देश दिये गये थे। आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्री चन्द्रसैन सैनी के कुशल नेतृत्व में आज मुखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त में घटना का सफल अनावरण करते हुए विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्तगण 1- परवेज उर्फ मोटी पुत्र कोकब निवासी ग्राम माही थाना नांगल जनपद सहारनपुर 2-जुल्फान उर्फ बुडढी पुत्र अली हसन नि० ग्राम मल्लीपुर थाना रामपुर मनिहारन 3- मुसाहिब उर्फ लम्बो पुत्र इल्ताफ नि० महेश्वरी खुर्द थाना को० देहात जनपद सहारनपुर 4- सोनू उर्फ नरेन्द्र पुत्र छोटी उर्फ बुध्दू सिंह नि० ग्राम तालापुर थाना बिहारीगढ जनपद सहारनपुर को ढमोला नदी पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की निशानदेही पर मृतक वसीम का काल रंग का पर्स BMW कम्पनी का, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पैन कार्ड, एक मतदाता पहचान पत्र, 02 फोटों मृतक वसीम, एक लाल रंग की गर्म चादर, एक गर्म टोपा सलेटी रंग, एक जरसी चैनदार ग्रे रंग, एक स्वेटर हल्का बादामी रंग बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 302 भादवि लोप करते धारा 396/412 भादवि की वृद्धि की गयी है। अभियुक्तगण के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
पूछताछ का संक्षिप्त विवरणः- अभियुक्त गण मे पुछताछ करने पर बताया कि दिनांक 05/06.02.2024 की रात्री मे
नन्दी फिरोपुर हाईवे पर मन्नत ढाबे से थोडा आगे एक ट्रक चालक को टार्च की लाइट से इशारा करके यमुनानगर जाने वाली लाइन पर रोका था तथा उस ट्रक चालक को बहला फुसलाकर मौज मस्ती का लालच देकर सडक के दूसरी तरफ गन्ने के खेत मे गये थे, वाह पर जाकर हमने देखा कि उस ट्रक चालक के पास काफी रुपये है, तो हमे लालच आ गया और हम चारो व हमारे एक अन्य साथी के साथ मिलकर रुपये लूटने का प्रयास किया तो उस ट्रक चालक ने हाथ पैर मारने शुरु कर दिये फिर हम पाँचो ने उसे निचे गिराकर उसी की बेल्ट से उसके पैर बांध दिये थे तथा उसकी गला घोटकर हत्या कर दी थी। उसके पास से 20 हजार रुपये, काले रंग का पर्स BMW कम्पनी का, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पैन कार्ड, एक मतदाता पहचान पत्र, 02 फोटों वसीम, एक लाल की गर्म चादर, एक गर्म टोपा काल सलेटी रंग, एक जरसी चैनदार ग्रे रंग, एक स्वेटर हल्का बादामी रंग मिले थे, 20,000 रुपये हमने आपस मे वांट लिये थे तथा उन रुपये मे से बचे 3110 रुपये हमने आपको बरामद करा दिए।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1 प्रभारी निरीक्षक चन्द्रसैन सैनी थाना कोतवाली देहात सहारनपुर
2.अति० निरीक्षक मनोज कुमार थाना कोतवाली देहात सहारनपुर
3.व0उ0नि0 सुनील कुमार शर्मा थाना कोतवाली देहात सहारनपुर
4.है0का0 सनोवर ताज थाना कोतवाली देहात सहारनपुर
5.है0का0 दिनेश कुमार थाना कोतवाली देहात सहारनपुर
6.का0 अरुण कुमार थाना कोतवाली देहात सहारनपुर
7.का0 बिजेन्द्र कुमार थाना कोतवाली देहात सहारनपुर