उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि चार चरणों के चुनाव संपन्न हुए हैं। पांचवा चरण कल होगा। चार चरणों के चुनाव के रुझान इस बात को दर्शाते हैं कि विपक्ष के अंदर मची खलबली, बौखलाहट उनकी हार को स्पष्ट प्रदर्शित करता है। पूरे देश से एक ही आवाज आ रही है फिर एक बार मोदी सरकार। सीएम योगी आजमगढ़ के फूलपुर में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
सीएम योगी ने कहा कि चार चरणों के चुनाव संपन्न हो गए हैं। पांचवें चरण का मतदान कल होगा। छठे चरण के मतदान में आजमगढ़ और लालगंज की जनता देश में सरकार बनाने के लिए जनप्रतिनिधि का चुनाव करेगी। चार चरणों के चुनाव परिणाम और उनके रुझान जो अब तक दिखाई दे रहे हैं। यह रुझान बताते हैं कि विपक्ष में खलबली मच गई है। विपक्ष में आई बौखलाहट उनकी हार को प्रदर्शित करता है। इसकी वजह है कि पूरे देश से एक ही आवाज आ रही है। एक ही भाव है। फिर एक बार मोदी सरकार।
आपको बता दें कि आजमगढ़ में छठे चरण में मतदान होगा। इससे पहले सीएम योगी ने आजमगढ़ के फूलपुर में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया है।